एसबीआइ के लोन मेला में 55 बुकिंग
एसबीआइ के लोन मेला में 55 बुकिंगआदित्यपुर. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से फुटबॉल मैदान में आयोजित दो दिवसीय कार व होम लोन मेला में 55 वाहनों की बुकिंग हुई. मेला में कार व होम लोन के संबंध में करीब 150 लोगों ने जानकारी हासिल की. इस अवसर पर एसबीआइ आदित्यपुर शाखा प्रबंधक नवीन […]
एसबीआइ के लोन मेला में 55 बुकिंगआदित्यपुर. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से फुटबॉल मैदान में आयोजित दो दिवसीय कार व होम लोन मेला में 55 वाहनों की बुकिंग हुई. मेला में कार व होम लोन के संबंध में करीब 150 लोगों ने जानकारी हासिल की. इस अवसर पर एसबीआइ आदित्यपुर शाखा प्रबंधक नवीन कुमार, टायो शाखा प्रबंधक संतोष कुमार, एनआइटी शाखा प्रबंधक लक्ष्मी पासवान, गम्हरिया शाखा प्रबंधक उमर खान उपस्थित थे.