35.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

एसएल दास का हुआ को-ऑप्शन (दुबे 14 से 17)

Advertisement

एसएल दास का हुआ को-ऑप्शन (दुबे 14 से 17)- जुस्को श्रमिक यूनियन की आमसभा में कई प्रस्ताव पारित- यूनियन ने बतायी उपलब्धियां, 750 कर्मचारियों ने लिया हिस्सावरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुस्को श्रमिक यूनियन के महामंत्री एसएल दास का को-ऑप्शन किया गया. बुधवार को हुई आमसभा (एजीएम) में उक्त प्रस्ताव लाया गया. को-ऑप्शन का प्रस्ताव विनोद कुमार शर्मा, […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

एसएल दास का हुआ को-ऑप्शन (दुबे 14 से 17)- जुस्को श्रमिक यूनियन की आमसभा में कई प्रस्ताव पारित- यूनियन ने बतायी उपलब्धियां, 750 कर्मचारियों ने लिया हिस्सावरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुस्को श्रमिक यूनियन के महामंत्री एसएल दास का को-ऑप्शन किया गया. बुधवार को हुई आमसभा (एजीएम) में उक्त प्रस्ताव लाया गया. को-ऑप्शन का प्रस्ताव विनोद कुमार शर्मा, श्रीकांत देव, एमए रहमान, फिरोज अली खान, एसके सिन्हा, आरके शुक्ला, संध्या कुमारी, खेमलाल ने लाया. यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने कहा कि मेरा को-ऑप्शन पहले हो चुका है. जुस्को कर्मचारियों का लंबित कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ने के लिए यूनियन महासचिव एसएल दास को काम करने का अवसर प्रदान करना चाहिए. इसे साढ़े सात सौ जुस्को कर्मचारियों ने हाथ उठाकर समर्थन दिया. इस प्रस्ताव पर विरोध व सवाल नहीं उठाया गया. श्री पांडेय ने आमसभा में प्रस्ताव पारित कराया कि भविष्य में ऑफिस बियरर्स व कमेटी मेंबर कंपनी से सेवानिवृत्त के बाद भी यूनियन के कार्यकाल तक यूनियन पद पर बने रहेंगे. इसे सर्वसम्मति से कर्मचारियों ने पारित किया. 750 कर्मचारियों के बीच शांतिपूर्वक आमसभा सम्पन्नबुधवार शाम पांच बजे जुस्को श्रमिक यूनियन की आमसभा साकची के ताप्ती रोड स्थित उत्कल एसोसिएशन परिसर में शुरू हुई. इसकी अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने की. कार्यक्रम के आरंभ में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए एक मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गयी. अध्यक्ष के आदेश पर कोषाध्यक्ष आरके ठाकुर ने वर्ष भर आय-व्यय का ब्योरा सुनाया.बेहतर ग्रेड रिवीजन का आश्वासन आमसभा में ग्रेड रिवीजन पर चर्चा की गयी. श्री पांडेय ने कर्मचारियों से कहा कि हम इस बात से दुखी हैं कि इस फैसले में काफी विलंब हुआ है. कर्मचारियों को समझना चाहिए कि देर क्यों हुआ है. यूनियन कर्मचारियों की अच्छाई और हित के लिए है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि ग्रेड अच्छा करेंगे. श्रमायुक्त से हुई शिकायत वापस लें, वरना कार्रवाईआमसभा में रघुनाथ पांडेय ने विपक्ष को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि यूनियन के संविधान के अनुच्छेद 9 के क्लॉज ज्ञ के मुताबिक आमसभा तीन दिन के अंदर बुलायी जा सकती है. यूनियन ने कमेटी मीटिंग में आमसभा कराने का फैसला लिया था. कमेटी मीटिंग में आमसभा कराने की अंतिम सहमति देकर सदस्यों ने मुहर लगायी. श्री पांडेय ने कहा कि जिस कर्मचारी या कमेटी मेंबर ने अवैध ढंग से श्रमायुक्त से शिकायत की है, वे शिकायत वापस ले लें. वरना संवैधानिक तरीके से उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.आमसभा में मौजूद थे जुस्को श्रमिक यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीलाल, डिप्टी प्रेसिडेंट बीके दुबे, महासचिव एसएल दास, उपाध्यक्ष पीएन सिंह, सीडीएस कृष्णन, डीके सिंह, कोषाध्यक्ष आरके ठाकुर, सहायक सचिव कमलेश कुमार, एके सिंह, मोबिन खान, प्रवक्ता श्रीकांत देव, कमेटी मेंबर बिनोद कुमार शर्मा, एमए रहमान, सूरज सिंह, जादू हांसदा, रतनलाल, फिरोज अली खान, इबरार अली खान, आइडी सिंह, गोविंद झा, रविकांत शुक्ला, खेमलाल, जीपी महतो, अमरनाथ तिवारी, एमएम हांसदा, रुपु भगत, राजू बारिक व अन्य कार्यकारिणी सदस्य. रघुनाथ ने बतायी अपनी उपलब्धियां 1. 100 से अधिक लोगों को नौकरी दिलायी2. कर्मचारी की मृत्यु होने पर अश्रितों को नौकरी3. ड्राइवर, आइटीआइ, डिप्लोमाधारकों की बहाली 4. रिऑर्गेनाइजेशन में 2 से तीन इन्क्रीमेंट का सभी को फायदा 5. शिक्षकों को अच्छा खासा फायदा6. ऑफिस ऑटोमेशन का लाभ 7. नये कर्मचारियों का ग्रेड मेपिंग8. नये कर्मचारियों के लिए 62 क्वार्टर की व्यवस्था 9. नये कर्मचारियों को पुरी में गेस्ट हाउस की व्यवस्था 10. बेहतर बोनस समझौता 2011-12 में 16 फीसदी, 2012-13 में 17 फीसदी, 2013-14 में 19.8 फीसदी, 2014-15 में 17.27 फीसदी मिल चुका है, जिसमें टीक्यूएम का रिजल्ट आने का इंतजार. ———गलत कर रहे हैं रघुनाथ : गोपालविपक्ष के नेता वीडी गोपाल कृष्णा ने कहा कि श्रमायुक्त के पास उन लोगों का संघर्ष जारी रहेगा. रघुनाथ पांडेय गलत कर रहे हैं. यूनियन पर गलत तरीके से कब्जा किया जा रहा है. संविधान के मुताबिक संस्था को चलाया जाना चाहिए. रिटायर व्यक्ति का को-ऑप्शन कैसे संभव हो सकता है. संविधान कहता है कि कर्मचारी ही यूनियन का अध्यक्ष या अन्य पद पर रह सकता है. एजीएम का नोटिस तक नहीं दिया गया, जबकि मैनेजमेंट की ओर से सिर्फ लोगों को रिलीज किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels