पवन हंस का हेलीकॉप्टर समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त
पवन हंस का हेलीकॉप्टर समुद्र में दुर्घटनाग्रस्तदो पायलट लापता मुंबई. पवन हंस का एक हेलीकॉप्टर बुधवार शाम मुंबई हाई क्षेत्र में ओएनजीसी के एक प्रतिष्ठान से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हेलीकॉप्टर में दो पायलट थे जो लापता […]
पवन हंस का हेलीकॉप्टर समुद्र में दुर्घटनाग्रस्तदो पायलट लापता मुंबई. पवन हंस का एक हेलीकॉप्टर बुधवार शाम मुंबई हाई क्षेत्र में ओएनजीसी के एक प्रतिष्ठान से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हेलीकॉप्टर में दो पायलट थे जो लापता हैं और उनका पता लगाने के लिए तटरक्षक तथा ओएनजीसी के पोत सक्रिय हैं. मेडीवाक हेलीकॉप्टर आज तट से करीब 160 किमी दूर मुंबई हाई दक्षिण तेल एवं गैस क्षेत्र पर एक प्लेटफार्म से दिन के अपने आखिरी चक्कर पर था. ओएनजीसी के डायरेक्टर ऑफशोर टी के सेनगुप्ता ने बताया ‘हमें इसके कारण की जानकारी नहीं है.’ हेलीकॉप्टर किसी क्रू ड्यूटी पर नहीं था इसलिए उसमें कोई यात्री नहीं था. सेनगुप्ता ने बताया ‘हेलीकॉप्टर ड्यूटी के लिए तैयार रखा गया था और उसने अपने आखिरी चक्कर के तहत उड़ान भरी थी.’ उन्हाेंने बताया कि दुर्घटना के कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है.