चेन्नई में पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नारायणन पर चप्पल फेंकी
चेन्नई में पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नारायणन पर चप्पल फेंकी चेन्नई. पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम के नारायणन पर बुधवार को यहां एक कार्यक्रम में एक संदिग्ध तमिल समर्थक कार्यकर्ता ने चप्पल से फेंकी. पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी की पहचान 35 वर्षीय प्रभाकरन के तौर पर हुई है. उसने श्रीलंका के तमिल […]
चेन्नई में पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नारायणन पर चप्पल फेंकी चेन्नई. पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम के नारायणन पर बुधवार को यहां एक कार्यक्रम में एक संदिग्ध तमिल समर्थक कार्यकर्ता ने चप्पल से फेंकी. पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी की पहचान 35 वर्षीय प्रभाकरन के तौर पर हुई है. उसने श्रीलंका के तमिल शरणार्थियों की समस्याओं पर चर्चा करने के लिए यहां आयोजित एक समारोह में पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल पर चप्पल फेंकी. सूत्रों ने बताया कि नारायणन को कोई चोट नहीं लगी और उन्होंने घटना को महत्व भी नहीं दिया. प्रभाकरन को तत्काल पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए ले गयी.