9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इएमसी को पहली किस्त में मिलेंगे 4.2 करोड़ रुपये

आदित्यपुर. आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (आयडा) की 109वीं बोर्ड बैठक रांची में उद्योग विभाग के प्रधान सचिव उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें अन्य योजनाओं के साथ आयडा के इलेक्ट्रोनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर (इएमसी) योजना के संबंध में निर्णय लिये गये. बैठक की जानकारी देते हुए आयडा के सचिव एसके दुदानी ने बताया […]

आदित्यपुर. आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (आयडा) की 109वीं बोर्ड बैठक रांची में उद्योग विभाग के प्रधान सचिव उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें अन्य योजनाओं के साथ आयडा के इलेक्ट्रोनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर (इएमसी) योजना के संबंध में निर्णय लिये गये. बैठक की जानकारी देते हुए आयडा के सचिव एसके दुदानी ने बताया कि 98 करोड़ की इएमसी योजना को भारत सरकार से अंतिम स्वीकृति मिल गयी है.

इसमें 42 करोड़ रुपये का अनुदान भारत सरकार देगी. इसकी स्थापना व संचालन के लिये एसपीवी का गठन 5 सप्ताह में करना है. इसके बाद केंद्र सरकार से अनुदान की उक्त राशि का 20 प्रतिशत यानि 4.2 करोड़ रुपये की पहली किस्त मिलेगी. आयडा इएमसी का मेमोरेंडम एग्रीमेंट, बांड व त्रिपक्षीय सेरो एकाउंट का एग्रीमेंट करेगा.

सलाहकार से लिया जायेगा काम : औद्योगिक क्षेत्र में कुल 385.97 एकड़ वन भूमि के डिनोटिफिकेशन का काम करवाने के लिये सलाहकार नियुक्त किया जायेगा. यह काम पहले मोकॉन को दिया जायेगा. वह नहीं करेगा तो टेंडर निकाल निजी सलाहकार नियुक्त होगा. डिनोटिफिकेशन नहीं होने से वनभूमि पर स्थित उद्योगों का डीड व लोन आदि का काम नहीं हो पा रहा है. इसकी फाइल दिल्ली में वन विभाग के पास है.

एलइडी लाइट से होगा रोशन : पूरे औद्योगिक क्षेत्र को एलइडी लाइट से रोशन किया जायेगा. 20-20 मीटर की दूरी पर यह लाइट लगेगी. इसकी स्वीकृति आयडा बोर्ड ने दे दी है.

सड़क निर्माण को स्वीकृति मिली
औद्योगिक क्षेत्र में सड़क व ड्रेनेज की तीन योजनाओं को आयडा बोर्ड में स्वीकृति मिली. लार्ज सेक्टर में आइओसी से जोस्ट तक 4 करोड़ 91 लाख 29 हजार की लागत से दस मीटर चौड़ी पीसीसी सड़क व आरसीसी ड्रेनेड का निर्माण होगा. पांचवे चरण में मुख्य मार्ग से उषा मार्टिन गेट तक की सड़क 3 करोड़ 20 लाख 41 हजार की लागत से 2-2 मीटर चौड़ी होगी और कलवर्ट आदि बनेंगे. गम्हरिया थाना के सामने से आइओसी तक की सड़क भी 2-2 मीटर चौड़ी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें