तिलो सरदार का घर तोड़ा जीप, बाइक-स्कॉर्पियो फूंकी

जमशेदपुर: सोनारी तिलो भट्टा में पूर्व रंजिश को लेकर गुरुवार की शाम पांच बजे स्व तिलो सरदार के घर पर हमला किया गया. उपद्रवियों ने तिलो सरदार के घर पर चढ़कर एसबेस्टस को तोड़ दिया और बाद में घर के सामने खड़ी स्कॉर्पियो, जीप तथा पल्सर में आग लगा दी. 20 की संख्या में आये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2013 8:37 AM

जमशेदपुर: सोनारी तिलो भट्टा में पूर्व रंजिश को लेकर गुरुवार की शाम पांच बजे स्व तिलो सरदार के घर पर हमला किया गया. उपद्रवियों ने तिलो सरदार के घर पर चढ़कर एसबेस्टस को तोड़ दिया और बाद में घर के सामने खड़ी स्कॉर्पियो, जीप तथा पल्सर में आग लगा दी. 20 की संख्या में आये लोगों ने तिलो भट्ठा में आधे घंटे तक तांडव मचाया. घटना की सूचना मिलने के 45 मिनट बाद सोनारी पुलिस पहुंची.

इससे पूर्व स्थानीय लोगों ने वाहनों में लगायी गयी आग को बुझा लिया. वहीं दूसरी तरफ एसएसपी रिचर्ड लकड़ा, सिटी एसपी कार्तिक एस, डीएसपी राज किशोर प्रसाद समेत, कदमा, साकची, बिष्टुपुर समेत कई थानों की पुलिस पहुंच गयी थी. पुलिस ने घटना के संबंध में स्व तिलो सरदार की पत्नी सुनीता सरदार से घटना के बारे में पूछताछ की. देर रात तक सुरक्षा की दृष्टि से फोर्स तैनात किया गया है.

क्या है मामला : सुनीता सरदार ने प्रभात खबर को बताया कि छह माह पूर्व उनके बेटे समीर सरदार की आनंद पांडेय ग्रुप के साथ मारपीट हुई थी. उक्त मामले में एक सप्ताह पूर्व समीर जेल से जमानत पर छूटा है. जेल से निकलने के बाद समीर सरायकेला अपने मामा कोंदा सरदार के घर चला गया. गुरुवार को कोंदा, गुड्ड, सूरज, रानी तथा रवि सभी समीर को छोड़ने दो स्कॉर्पियो से सोनारी तिलो भट्ठा आये थे.

समीर के घर आने की सूचना विरोधी पांडेय गुट ने सोनारी पुलिस को दे दी. सोनारी पुलिस घर आयी और समीर को छोड़ने आये रिश्तेदारों को लौटने को कहा आधे रिश्तेदार एक स्कॉर्पियो से लौट गये. समीर का मामा कोंदा घर पर रुक गया. पुलिस भी वहां से चली गयी. इस बीच राहुल पात्रो, रमेश पटेल, बबलू कर्मकार, मंटू कर्मकार, आनंद पांडेय, दुबराज केराई, साधु गोप, अमित, सुशील केराई, मनोज पांडेय, राकेश दुबे समेत 20 की संख्या में लोग आये और घर में पहले तोड़फोड़ की और बाद में बाहर खड़े वाहनों में आग लगा दी. किसी तरह से कोंदा ने छुपकर जान बचायी.

Next Article

Exit mobile version