जमशेदपुर: तार कंपनी के कर्मचारियों का बकाया वेतन मिलेगा. कंपनी बंदी के दौरान के पैसे की देनदारी करेगी. गुरुवार को टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक हेमंत मधुसूदन नेरुरकर ने तार कंपनी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही.
उन्होंने यह घोषणा तब कि जब तार कंपनी व जेम्को यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन के दौरान आग्रह किया कि कर्मचारियों का वेतन बकाया है. कंपनी बायफर से बाहर आ चुकी है. लिहाजा, बकाया वेतन पर फैसला लिया जाना चाहिए. एचएम नेरुरकर ने नामित प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन से भी इस दिशा में पहल करने को कहा. इससे पूर्व, अस्पताल उद्घाटन के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत सेफायर ग्रुप द्वारा नृत्य प्रस्तुति से हुई.
स्वागत भाषण तार कंपनी के प्रबंध निदेशक नीरजकांत ने दिया. अपने संबोधन में श्री नेरुरकर ने कहा कि कर्मचारियों ने काफी संघर्ष कर तार कंपनी को बायफर से बाहर निकाला है. इस कंपनी को और आगे ले जाने की जरूरत है. तार कंपनी को शुरू कराने के लिए तत्कालीन एमडी बी मुथुरमण और तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कड़ी मेहनत की. इसका नतीजा है कि आज कंपनी बेहतर स्थिति में पहुंच चुकी है. अब कंपनी को आगे ले जाने के लिए संभल कर आगे बढ़ने की जरूरत है.
पोट्र्रेट गिफ्ट किया
कार्यक्रम में एचएम नेरुरकर को विदाई भी दी गयी. तार कंपनी की ओर से उनको शॉल देकर सम्मानित किया गया. श्री नेरुरकर को एक पोट्र्रेट भी गिफ्ट किया गया, जिसमें वे और उनकी पत्नी सुरेखा नेरुरकर हैं.