स्वास्थ्य विभाग खोलेगा नि:शुल्क डायलिसिस सेंटर

स्वास्थ्य विभाग खोलेगा नि:शुल्क डायलिसिस सेंटर विभाग ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दियासंवाददाता, जमशेदपुर शहर के लोगों को अब डायलिसिस के लिए बाहर व प्राइवेट अस्पताल में जाने की जरूरत नहीं होगी़ इसके लिए स्वास्थ्य विभाग जल्द ही नि:शुल्क डायलिसिस सेंटर खोलने जा रहा है़ विभाग ने सिविल सर्जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 6:48 PM

स्वास्थ्य विभाग खोलेगा नि:शुल्क डायलिसिस सेंटर विभाग ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दियासंवाददाता, जमशेदपुर शहर के लोगों को अब डायलिसिस के लिए बाहर व प्राइवेट अस्पताल में जाने की जरूरत नहीं होगी़ इसके लिए स्वास्थ्य विभाग जल्द ही नि:शुल्क डायलिसिस सेंटर खोलने जा रहा है़ विभाग ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर इसके लिए जमीन उपलब्ध कराने को कहा है़ बाहर में ज्यादा पैसे लगने के कारण मरीज अपना डायलिसिस नहीं करवा पाते हैं, जिससे उनकी मौत हो जाती है. ऐसे में मरीजों की सुविधा के मद्देनजर यह कदम लिया गया है. पुराने सिविल सर्जन ऑफिस के पास खुलेगा डायलिसिस सेंटरसिविल सर्जन डॉ एसके झा ने बताया कि सरकार से डायलिसिस सेंटर के लिए जमीन की मांग की गयी थी. जिस पर हमने पुराने सिविल सर्जन ऑफिस के पास सेंटर खोलने के लिए प्रस्ताव भेजा है. स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version