न्यूज डायरी : कुमार आनंद

न्यूज डायरी : कुमार आनंद1. रेलटेल के साथ गुलल का हुआ एमओयू, छह माह में वाइफाइ से लैश होगा टाटानगर स्टेशन : डीआरएम.2. बिना उदघाटन के सेकेंड इंट्री गेट का शुभारंभ, 3.अौर अधिकारियों के साथ डीआरएम पैदल चलकर सेकेंड इंट्री गेट से यात्री की असुविधा को जाना, रास्ते में बनी सीढ़ी तोड़ने अौर पानी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 6:48 PM

न्यूज डायरी : कुमार आनंद1. रेलटेल के साथ गुलल का हुआ एमओयू, छह माह में वाइफाइ से लैश होगा टाटानगर स्टेशन : डीआरएम.2. बिना उदघाटन के सेकेंड इंट्री गेट का शुभारंभ, 3.अौर अधिकारियों के साथ डीआरएम पैदल चलकर सेकेंड इंट्री गेट से यात्री की असुविधा को जाना, रास्ते में बनी सीढ़ी तोड़ने अौर पानी की निकासी की के लिए जगह बनाने का आदेश.4. बुकिंग क्लर्क की असुविधा को देखते हुए सेकेंड इंट्री गेट में बनी सिटिग व्यवस्था में बदलाव करने का निर्देश.5. राजधानी दुरंतो एक्सप्रेस में स्टेशन पहुंचने से पूर्व अलर्ट करने की सेवा शुरू.6. यात्री सुविधा की जानकारी अौर सहायता संबंधी नयी मोबाइल एप के लिए ट्रायल. रेल जीएम अौर डीआरएम का ट्यूटर पर सीधे जुड़ने का नया मौका.7. सीनी में आज मेगा ब्लॉक दो ट्रेन रद, आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित होगी.8.जुगसलाई अंडर ब्रिज के लिए ब्लॉक टला, 14 को मेगा ब्लॉक9. पुराना ओवर तोड़कर नया फूट ओवर ब्रिज बनाने में 3 वर्ष लगेगा, शिलान्यास के एक माह बाद लिफ्ट लगाने की योजना का स्थान बदलने का फरमान.10. सरकार ने छूटे हुए गरीब लोगों का नाम जोड़ने का आदेश जिला पहुंचा, नये राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन देना पड़ेगा, जांच के बाद नाम जुड़ेगा.11. दपू रेलवे मेंस कांग्रेस की बैठक.12. बोर्ड मुख्यालय पर हुई बिजली ट्रांसमिशन की उच्चस्तरीय बैठक.13 अन्य.

Next Article

Exit mobile version