कमाल की है स्पोर्टी विंड शीट
कमाल की है स्पोर्टी विंड शीट कीमत : 600 रुपये से शुरू. खासियत : नेट फैब्रिक का इस्तेमाल, हवा रोकने में कारगर. मार्केट में आये लेटेस्ट विंड शीट को युवा काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. विंड शीट स्पोर्टी लुक देता है. ट्रैक सूट स्टाइल की तरह चेन सिस्टम इसे और भी स्टाइलिश बनाता है. […]
कमाल की है स्पोर्टी विंड शीट कीमत : 600 रुपये से शुरू. खासियत : नेट फैब्रिक का इस्तेमाल, हवा रोकने में कारगर. मार्केट में आये लेटेस्ट विंड शीट को युवा काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. विंड शीट स्पोर्टी लुक देता है. ट्रैक सूट स्टाइल की तरह चेन सिस्टम इसे और भी स्टाइलिश बनाता है. इसमें नेट फैब्रिक की दो लेयरिंग भी लगायी गयी हैं. ये बॉडी के टेंप्रेचर को मेंटेन रखती है. इस आउटफिट की सबसे ज्यादा डिमांड युवाओं से लेकर ऑफिस जाने वाले लोगों में है. इसके इस्तेमाल से सर्दीली हवा का असर न के बराबर होता है. चाहे बाइक राइडिंग करनी हो या फिर शाम में किसी काम को अंजाम देना हो, यह आउटफिट हर मायने में बेस्ट है.