छह माह में वाइफाइ से लैस होगा टाटानगर : डीआरएम (दुबे जी)

छह माह में वाइफाइ से लैस होगा टाटानगर : डीआरएम (दुबे जी)- रेलटेल के साथ गूगल का हुआ एमओयू- पहले 15 मिनट मुफ्त फिर लगेगा शुल्कवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में छह माह में वाइफाइ (रेडियो तरंग से इंटरनेट) की सुविधा शुरू हो जायेगी. इसके लिए रेलवे का नेटवर्क रेलटेल अौर गूगल के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 7:19 PM

छह माह में वाइफाइ से लैस होगा टाटानगर : डीआरएम (दुबे जी)- रेलटेल के साथ गूगल का हुआ एमओयू- पहले 15 मिनट मुफ्त फिर लगेगा शुल्कवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में छह माह में वाइफाइ (रेडियो तरंग से इंटरनेट) की सुविधा शुरू हो जायेगी. इसके लिए रेलवे का नेटवर्क रेलटेल अौर गूगल के साथ एमओयू हुआ है. इसकी जानकारी चक्रधरपुर के डीआरएम राजेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि रेलटेल अौर गूगल मिलकर स्टेशन में हाइटेक यात्री सुविधा की शुरुआत करेगी. इसके लिए देशभर में 100 स्टेशनों का चयन किया गया है. प्रथम चरण में 17 स्टेशनों पर छह माह में वाइफाइ की सुविधा शुरू होगी. इसमें चक्रधरपुर डिवीजन का ए ग्रेड-1 टाटानगर स्टेशन भी शामिल है. उन्होंने बताया कि वाइफाइ सेवा शुरू होने पर यात्रियों को पहले 15 मिनट मुफ्त सेवा मिलेगी. इसके बाद सेवा लेने वाले पर तय शुल्क लगेगा.जुगसलाई : अंडरब्रिज दिसंबर में पूरा होगाडीआरएम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जुगसलाई अंडरब्रिज दिसंबर में पूरा होगा, जबकि जुगसलाई ओवरब्रिज में समय लगेगा. ओवरब्रिज बनाने के लिए कई घर व दुकान टूटेंगे. उनलोगों को मुआवजा आदि का मामला राज्य सरकार से जुड़ा हुआ है. इस कारण इसमें वक्त लगना स्वाभाविक है. आदित्यपुर में प्लेटफॉर्म की लंबाई व यात्री सुविधा बढ़ेगीडीअारएम ने बताया कि छह माह में आदित्यपुर में प्लेटफॉर्म की लंबाई अौर यात्री सुविधा बढ़ायी जायेगी. यहां पार्किंग सेवा शुरू की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version