बागबेड़ा : कमरे में बंद धराये प्रेमी युगल
बागबेड़ा : कमरे में बंद धराये प्रेमी युगल लोगों ने पीट कर पुलिस के हवाले किया, पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ावरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा हरहरगुट्टू बड़ा तालाब के पास शुक्रवार को दिन में एक घर के कमरे में बंद लड़का-लड़की और उसके एक सहयोगी को लोगों ने पकड़ कर पिटाई कर दी और बागबेड़ा पुलिस […]
बागबेड़ा : कमरे में बंद धराये प्रेमी युगल लोगों ने पीट कर पुलिस के हवाले किया, पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ावरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा हरहरगुट्टू बड़ा तालाब के पास शुक्रवार को दिन में एक घर के कमरे में बंद लड़का-लड़की और उसके एक सहयोगी को लोगों ने पकड़ कर पिटाई कर दी और बागबेड़ा पुलिस को सौंप दिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने आधे घंटे के अंदर तीनों को थाना से छोड़ दिया. इस मामले में बागबेड़ा थाना प्रभारी एमएम सिंह ने कहा कि लड़का-लड़की दोनों एक साथ स्कूल में पढ़ते हैं. दोनों मिलने गये थे. इसपर लोगों को संदेह हो गया और पुलिस को सूचना दी. वहीं लोगों के मुताबिक दोनों कमरे में अश्लील हरकत करते पकड़े गये थे. लोगों के मुताबिक लड़का बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर पांच का और लड़की कीताडीह राजू बगान की है.