अशोक भगत को दिया जायेगा ह्यस्वदेश स्मृति सम्मानह्ण
अशोक भगत को दिया जायेगा ‘स्वदेश स्मृति सम्मान’(फोटो ऋषि की होगी)फ्लैग::: तुलसी भवन में कल शाम आयोजित होगा सम्मान समारोहलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन की ओर से दिया जाने वाला प्रतिष्ठित इस वर्ष का ‘स्वदेश स्मृति सम्मान’ गुमला विकास भारती के अशोक भगत को प्रदान किया जायेगा. श्री […]
अशोक भगत को दिया जायेगा ‘स्वदेश स्मृति सम्मान’(फोटो ऋषि की होगी)फ्लैग::: तुलसी भवन में कल शाम आयोजित होगा सम्मान समारोहलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन की ओर से दिया जाने वाला प्रतिष्ठित इस वर्ष का ‘स्वदेश स्मृति सम्मान’ गुमला विकास भारती के अशोक भगत को प्रदान किया जायेगा. श्री भगत को यह पुरस्कार रविवार, 8 नवंबर को संध्या 5:00 बजे से तुलसी भवन सभागार में आयोजित समारोह में दिया जायेगा. तुलसी भवन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उक्त जानकारी दी. साहित्यकार डॉ बच्चन पाठक ‘सलिल’ की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले उक्त समारोह का उद्घाटन राज्य के मुख्य कारखाना निरीक्षक अरुण कुमार मिश्र करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में आरएसएस के प्रांत प्रचारक अनिल कुमार उपस्थित रहेंगे. तुलसी भवन के पूर्व मानद महासचिव स्व स्वदेश कुमार प्रभाकर की स्मृति में साहित्य एवं समाज में समरसता की स्थापना एवं उसे बढ़ावा देने के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को दिये जाने वाले उक्त पुरस्कार के तहत 51 हजार रुपये नगद, अंग वस्त्रम्, तुलसी भवन का प्रतीक चिह्न एवं सम्मान पत्र प्रदान किये जाते हैं. संवाददाता सम्मेलन में अरुण कुमार तिवारी, रामनंदन प्रसाद, डॉ नर्मदेश्वर पांडेय, प्रसन्न वदन मेहता, गुहाराम एवं प्रसेनजीत तिवारी उपस्थित थे.कौन हैं अशोक भगतपद्मश्री, झारखंड रत्न आदि सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किये जा चुके अशोक भगत गुमला जिला के वनवासी बंधुओं तथा समाज के अन्य उपेक्षित वर्गों के बीच अहर्निश सेवा कार्य संचालित कर समरस समाज की स्थापना के लिए सतत प्रयास करते आ रहे हैं. गुमला के बिशुनपुर स्थित विकास भारती से संबद्ध श्री भगत जय प्रकाश आंदोलन के दौरान सामाजिक परिवर्तन के लिए चले आंदोलन से सक्रिय सामाजिक जीवन में सक्रिय हुए तथा महादेवी वर्मा के नेतृत्व में चले हिंदी भाषा आंदोलन में भी सक्रिय रहे.