कुछ घंटों के लिए बाधित रही वद्यिुतापूर्ति
कुछ घंटों के लिए बाधित रही विद्युतापूर्ति आदित्यपुर. शुक्रवार की शाम करीब 7.30 बजे गम्हरिया ग्रिड से विद्युत आपूर्ति शून्य हो गयी. इससे पूरे आदित्यपुर व गम्हरिया क्षेत्र में अंधकार छा गया. विभाग के एसडीओ राज किशोर के अनुसार बिजली के उत्पादन में आयी बाधा के कारण बिजली मिलना बंद हो गया.
कुछ घंटों के लिए बाधित रही विद्युतापूर्ति आदित्यपुर. शुक्रवार की शाम करीब 7.30 बजे गम्हरिया ग्रिड से विद्युत आपूर्ति शून्य हो गयी. इससे पूरे आदित्यपुर व गम्हरिया क्षेत्र में अंधकार छा गया. विभाग के एसडीओ राज किशोर के अनुसार बिजली के उत्पादन में आयी बाधा के कारण बिजली मिलना बंद हो गया.