सीएम से मिले मंगलाहाट दुकानदार
सीएम से मिले मंगलाहाट दुकानदार -बाजार में दुकान लगाने की मांग कीजमशेदपुर. सीएम रघुवर दास के नगर आगमन पर उनके सिदगोड़ा स्थित आवास पर जाकर शिक्षित बेरोजगार मंगलाहाट दुकानदार संघ ने मुलाकात की. संघ के अध्यक्ष शाहिल आदिल, महामंत्री विनोद कुमार ने मंगलाहाट दुकानदारों की समस्याएं रखी तथा बाजार में दुकान लगाने की मांग रखी. […]
सीएम से मिले मंगलाहाट दुकानदार -बाजार में दुकान लगाने की मांग कीजमशेदपुर. सीएम रघुवर दास के नगर आगमन पर उनके सिदगोड़ा स्थित आवास पर जाकर शिक्षित बेरोजगार मंगलाहाट दुकानदार संघ ने मुलाकात की. संघ के अध्यक्ष शाहिल आदिल, महामंत्री विनोद कुमार ने मंगलाहाट दुकानदारों की समस्याएं रखी तथा बाजार में दुकान लगाने की मांग रखी. मौके पर शेख अख्तर, जानी, पप्पू, कन्हाई, राजन सिंह, अकबर बेग, मीनू, शैजाद खान आदि मौजूद थे.