डिजाइनर बुटीक घुंघरू में मिल रहा है कई ऑफर फोटो घुंघरू के नाम से है
डिजाइनर बुटीक घुंघरू में मिल रहा है कई ऑफर फोटो घुंघरू के नाम से हैहर उत्पाद पर पांच प्रतिशत का डिस्काउंटजमशेदपुर. शहर में लेडीज मल्टी डिजाइनर बुटीक घुंघरू द्वारा दीपावली के अवसर पर ग्राहकों को कई ऑफर दिये जा रहे हैं. बिष्टुपुर कॉन्ट्रैक्टर्स एरिया रोड नंबर दो स्थित डिजाइनर बुटीक घुंघरू में हर उत्पाद पर […]
डिजाइनर बुटीक घुंघरू में मिल रहा है कई ऑफर फोटो घुंघरू के नाम से हैहर उत्पाद पर पांच प्रतिशत का डिस्काउंटजमशेदपुर. शहर में लेडीज मल्टी डिजाइनर बुटीक घुंघरू द्वारा दीपावली के अवसर पर ग्राहकों को कई ऑफर दिये जा रहे हैं. बिष्टुपुर कॉन्ट्रैक्टर्स एरिया रोड नंबर दो स्थित डिजाइनर बुटीक घुंघरू में हर उत्पाद पर 5 प्रतिशत का आकर्षक डिस्काउंट दिया जा रहा है़ दीपावली के अवसर पर विशेष रूप से डिजाइनर सूट, गाउन, कुर्ती से लेकर ज्वेलरी, फुटवियर की विशेष रेंज उपलब्ध है़ शोरूम में अगर कोई ग्राहक पांच हजार या उससे ज्यादा की खरीदारी करता है, तो उसे निश्चित उपहार भी दिया जा रहा है़ इसकी जानकारी देते हुए घुंघरू के संचालक पायल अग्रवाल ने बताया कि नवीनतम डिजाइन व क्वालिटी घुंघरू की विशेष पहचान है़ इसमेें मुंबई के प्रसिद्ध डिजाइनर पवन व प्रणव तथा अस्बा द्वारा डिजाइन परिधानों की विशेष रेंज उपलब्ध है़ बुटीक में हैमलिन ब्रांड के फुटवियर की विशेष कलेक्शन मौजूद है़ इसमें मौसम के अनुसार परिधान उपलब्ध है़ सभी तरह की ड्रेसेज की रेंज यहां उपलब्ध है़
