100 बच्चों में विटामिन की कमी
100 बच्चों में विटामिन की कमीएआइडब्ल्यूसी एकेडमी में नेत्र जांच शिविर (फ्लैग)(फोटो एआइडब्ल्यूसी नाम से है) संवाददाता, जमशेदपुर बारीडीह स्थित एआइडब्ल्यूसी एकेडमी अॉफ एक्सीलेंस में शिविर लगा कर स्कूली बच्चों की नेत्र जांच की गयी. लायंस क्लब की गोलमुरी शाखा की अोर से शिविर लगाया गया था. पहली से लेकर दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों […]
100 बच्चों में विटामिन की कमीएआइडब्ल्यूसी एकेडमी में नेत्र जांच शिविर (फ्लैग)(फोटो एआइडब्ल्यूसी नाम से है) संवाददाता, जमशेदपुर बारीडीह स्थित एआइडब्ल्यूसी एकेडमी अॉफ एक्सीलेंस में शिविर लगा कर स्कूली बच्चों की नेत्र जांच की गयी. लायंस क्लब की गोलमुरी शाखा की अोर से शिविर लगाया गया था. पहली से लेकर दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के आंखों की जांच की गयी. मौके पर कोलकाता से आये सात डॉक्टरों की टीम ने जांच की. स्कूल के 100 बच्चों में विटामिन की कमी पायी गयी. 80 को देखने में परेशानी हो रही थी, उन्हें चश्मा का प्रयोग करने को कहा गया. 9 बच्चों के आंखों में ज्यादा समस्या थी. उन्हें नेत्र अस्पताल भेजने को कहा गया. मौके पर कंचन सिंह, जसबीर कौर गिल समेत कई अन्य उपस्थित थे.