जुगसलाई : 8 लाख का सोना चोरी का मामला दर्ज (संपादित)
जुगसलाई : 8 लाख का सोना चोरी का मामला दर्ज (संपादित)जमशेदपुर. जुगसलाई पुलिस ने स्वर्णरेखा लॉज से 8 लाख का सोना चोरी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सोना व्यापारी सौरभ कुमार ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. विदित हो कि घटना 27 अक्तूबर की है जबकि मामला 4 […]
जुगसलाई : 8 लाख का सोना चोरी का मामला दर्ज (संपादित)जमशेदपुर. जुगसलाई पुलिस ने स्वर्णरेखा लॉज से 8 लाख का सोना चोरी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सोना व्यापारी सौरभ कुमार ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. विदित हो कि घटना 27 अक्तूबर की है जबकि मामला 4 नवंबर को दर्ज किया गया है. मामले के मुताबिक सौरभ कुमार सोना व्यापारी है और बाहर से अाभूषण लाकर शहर के ज्वेलर्स दुकानदारों को बेचता है. 27 को वह ट्रेन से उतरा और स्टेशन रोड जुगसलाई के स्वर्णरेखा लॉज के कमरा नंबर 101 में ठहरा. बैग रखकर वह बाथरूम गया. बाथरूम से निकला तो देखा कि उसके बैग का सामान बिखरा पड़ा है और बैग में रखा 400 ग्राम सोना चोरी हो गया है.