1 क्रशर मालिक से लेवी लेने आया अपराधी गिरफ्तार (संपादित)- पुलिस ने जाल बिछाकर दबोचा, एक युवक भागने में सफल- चाईबासा-टाटा बाइपास पर लेवी के लिए बुलाया गया था क्रशर मालिक – पूर्व में जगन्नाथपुर व हाटगम्हरिया में तय जगह पर लेवी लेने नहीं आये थे अपराधी- जमशेदपुर के क्रशर मालिक बृज कुमार तिवारी से मांगी गयी थी लेवीसंवाददाता, चाईबासाहाटगम्हरिया के बलंडिया मार्ग पर दूधजोड़ी स्थित जनरल ट्रेडर्स क्रशर के मालिक बृजकुमार तिवारी से नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलने पहुंचे राकेश गोप को मुफ्फसिल पुलिस ने शुक्रवार की शाम कुजू पुलिया के पास रंगे हाथ गिरफ्तार किया. जबकि लेवी लेने पहुंचा एक अन्य युवक भागने में सफल रहा.बताया जाता है कि कुछ दिनों पूर्व 10 से 15 की संख्या में आये युवकों ने क्रशर में खुद को नक्सली बताकर मालिक से लेवी मांगी थी. क्रशर मालिक ने जिले के एसपी डॉ माइकल राज एस से मिलकर उन्हें घटना से अवगत कराया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को दबोचने के लिए योजना बनायी. इससे पूर्व जगन्नाथपुर व हाटगम्हरिया में लेवी पहुंचाने के लिए अपराधियों ने जगह तय की थी. लेकिन दोनों ही बार शक होने के कारण अपराधी लेवी लेने नहीं पहुंचे. शुक्रवार को चाईबासा बायपास में क्रशर मालिक से लेवी लेने की जगह तय की गयी थी. पुलिस ने जाल बिछा तय जगह पर क्रशर मालिक बृज तिवारी से लेवी लेने बाइक सवार दो युवकों को खदेड़ा, जिसमें से एक को कुजू पुलिया के पास धर दबोचा गया, जबकि दूसरा भाग निकला. पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने अपना नाम राकेश गोप बताया है. पुलिस युवक के असली नाम व उसके सहयोगियों के बारे में पूछताछ कर रही है. जांच को लेकर पुलिस ने अधिक खुलासा करने से इनकार कर दिया है.
लेटेस्ट वीडियो
1 क्रशर मालिक से लेवी लेने आया अपराधी गिरफ्तार (संपादित)
1 क्रशर मालिक से लेवी लेने आया अपराधी गिरफ्तार (संपादित)- पुलिस ने जाल बिछाकर दबोचा, एक युवक भागने में सफल- चाईबासा-टाटा बाइपास पर लेवी के लिए बुलाया गया था क्रशर मालिक – पूर्व में जगन्नाथपुर व हाटगम्हरिया में तय जगह पर लेवी लेने नहीं आये थे अपराधी- जमशेदपुर के क्रशर मालिक बृज कुमार तिवारी से […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
