मूडीज ने टाटा स्टील के लिए परिदृश्य घटाकर नकारात्मक किया
मूडीज ने टाटा स्टील के लिए परिदृश्य घटाकर नकारात्मक किया नयी दिल्ली. वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने वैश्विक जिंस कीमतों में नरमी बने रहने और इसका टाटा स्टील पर नकारात्मक असर होने के चलते कंपनी के लिए परिदृश्य शुक्रवार को स्थायी से घटाकर नकारात्मक कर दिया. रेटिंग एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘ मूडीज […]
मूडीज ने टाटा स्टील के लिए परिदृश्य घटाकर नकारात्मक किया नयी दिल्ली. वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने वैश्विक जिंस कीमतों में नरमी बने रहने और इसका टाटा स्टील पर नकारात्मक असर होने के चलते कंपनी के लिए परिदृश्य शुक्रवार को स्थायी से घटाकर नकारात्मक कर दिया. रेटिंग एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘ मूडीज इनवेस्टर्स सर्विसेज ने टाटा स्टील के बीए1 कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग (सीएफआर) की पुष्टि की है और इसके लिए परिदृश्य स्थायी से घटाकर नकारात्मक किया है.”