विग को हरा विवेक फाइनल में
विग को हरा विवेक फाइनल मेंजमशेदपुर. विवेक विद्यालय ने विग इंग्लिश स्कूल को तीन सीधे सेटों में 25-10, 25-08, 25-08 से हरा कर टाटा मोटर्स खेल विभाग की आेर से आयोजित अंतर स्कूल वॉलीबॉल के बालकों के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. दूसरे सेमीफाइनल में विद्या भारती चिन्मया विद्यालय ने गुलमोहर स्कूल को 25-08, […]
विग को हरा विवेक फाइनल मेंजमशेदपुर. विवेक विद्यालय ने विग इंग्लिश स्कूल को तीन सीधे सेटों में 25-10, 25-08, 25-08 से हरा कर टाटा मोटर्स खेल विभाग की आेर से आयोजित अंतर स्कूल वॉलीबॉल के बालकों के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. दूसरे सेमीफाइनल में विद्या भारती चिन्मया विद्यालय ने गुलमोहर स्कूल को 25-08, 25-10, 25-17 से हराया. अंतर टीम महिला चैंपियनशिप के फाइनल में सफारी रॉयल्स का मुकाबला नैनाे वारियर्स से होगा, जबकि पुरुषों के फाइनल में सफारी रॉयल्स का मुकाबला इंडिगो फाइटर्स से होगा.झारखंड राज्य योगा आज सेजमशेदपुर. झारखंड राज्य योगा चैंपियनशिप शनिवार से सबुज कल्याण संघ, टेल्को में आयोजित किया जायेगा. पूर्वी सिंहभूम सहित 15 जिलों के 350 प्रतियोगी इसमें हिस्सा लेंगे. दो दिवसीय चैंपियनशिप का उदघाटन सुबह 11 बजे सांसद विद्युत महतो करेंगे. पूर्वी सिंहभूम योगा एसोसिएशन आैर सबुज कल्याण संघ द्वारा संयुक्त रूपसे चैंपियनशिप का आयाेजन किया जा रहा है. उक्त जानकारी प्रवीर कर्मकार ने दी. आयोजन समिति में कांतिमय चौधरी, पप्पु शुक्ला, मलय कुमार डे, दीपक कार, राजेश मिश्रा व राज शर्मा शामिल थे.