40 लैंड लाइन टेलीफोन ठप (संपादित)
40 लैंड लाइन टेलीफोन ठप (संपादित)-नाली निर्माण में टेलीफोन का पीलर केबिन टूटाआदित्यपुर. वार्ड संख्या 18 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास नगर परिषद की ओर से बनायी जा रही नाली के निर्माण के दौरान बीएसएनएल का पिलर टूट जाने से क्षेत्र की करीब 40 लैंड लाइन ठप हो गयीं. इस संबंध में विभाग के […]
40 लैंड लाइन टेलीफोन ठप (संपादित)-नाली निर्माण में टेलीफोन का पीलर केबिन टूटाआदित्यपुर. वार्ड संख्या 18 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास नगर परिषद की ओर से बनायी जा रही नाली के निर्माण के दौरान बीएसएनएल का पिलर टूट जाने से क्षेत्र की करीब 40 लैंड लाइन ठप हो गयीं. इस संबंध में विभाग के एसडीओ विनय सिंह ने आदित्यपुर थाना में शिकायत की है. उल्लेखनीय है कि आदित्यपुर में कोई भी विकास कार्य योजनाबद्ध तरीके से नहीं होता है, जिसके कारण नुकसान उठाना पड़ता है.