रेलकर्मियों ने ली यूनियन की सदस्यता, 6 प्रिय-2 (संपादित)
रेलकर्मियों ने ली यूनियन की सदस्यता, 6 प्रिय-2 (संपादित)आदित्यपुर. साउथ इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन आदित्यपुर शाखा में मंडल संयोजक जवाहरलाल व शिवजी शर्मा की उपस्थिति में कई रेलकर्मियों ने यूनियन की सदस्यता ली. मौके पर उन्हें यूनियन की कार्य प्रणाली व उद्देश्य की जानकारी दी गयी और अधिकारों के बारे में बताया गया. बैठक में […]
रेलकर्मियों ने ली यूनियन की सदस्यता, 6 प्रिय-2 (संपादित)आदित्यपुर. साउथ इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन आदित्यपुर शाखा में मंडल संयोजक जवाहरलाल व शिवजी शर्मा की उपस्थिति में कई रेलकर्मियों ने यूनियन की सदस्यता ली. मौके पर उन्हें यूनियन की कार्य प्रणाली व उद्देश्य की जानकारी दी गयी और अधिकारों के बारे में बताया गया. बैठक में आर प्रकाश नायर, अमित महतो, संजय महतो, सुभाष मंडल, अभिषेक सिन्हा, एस शांताराव, डी अरुण, आरएन ठाकुर, आरके यादव, एससुमन, मनीष, राजकुमार, एमके तांती, एमके सिंह, रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे.