हेंडरसन ने कहा, भारत का स्पिन विकेट तैयार करना अच्छी रणनीति
हेंडरसन ने कहा, भारत का स्पिन विकेट तैयार करना अच्छी रणनीति मोहाली. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने यहां पीसीए स्टेडियम में चल रहे पहले क्रिकेट टेस्ट की पिच की भले ही आलोचना की हो लेकिन मेहमान टीम के स्पिन कोच क्लाड हेंडरसन ने शुक्रवार को कहा कि अगर वह भारतीय टीम प्रबंधन का हिस्सा होते […]
हेंडरसन ने कहा, भारत का स्पिन विकेट तैयार करना अच्छी रणनीति मोहाली. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने यहां पीसीए स्टेडियम में चल रहे पहले क्रिकेट टेस्ट की पिच की भले ही आलोचना की हो लेकिन मेहमान टीम के स्पिन कोच क्लाड हेंडरसन ने शुक्रवार को कहा कि अगर वह भारतीय टीम प्रबंधन का हिस्सा होते तो वह भी स्पिन की अनुकूल विकेट को प्राथमिकता देते. मोहाली के स्पिन के अनुकूल विकेट को दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने खराब क्रिकेट विकेट करार दिया लेकिन हेंडरसन ने कहा कि उन्होंने मेजबान टीम से इस तरह की रणनीति की उम्मीद की थी. हेंडरसन ने कहा, ‘हम काफी विकेट गंवा चुके हैं, और अभी सिर्फ दूसरा दिन है. हमने काफी विकेट गिरते हुए देखे हैंं. यह काफी मुश्किल होने वाला है. सवाल हमेशा यही होता है कि हमारे स्पिनर उनसे अधिक टर्न क्यों नहीं करा पा रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उनके बल्लेबाज काफी अच्छा खेले. मुझे लगता है कि यह विकेट काफी मुश्किल होने वाला है, यह आसान नहीं होने वाला. जब मैंने विकेट देखा तो मैं हैरान नहीं हुआ, मुझे लगता है कि यह भारत की अच्छी रणनीति है, इस तरह का विकेट तैयार करना लेकिन यह विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं होने वाला.’
