केपीएस बर्मामाइंस ओवरऑल चैंपियन

जमशेदपुर: सोनारी स्थित बीएसएस प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड में स्कूल फेस्ट के अवसर पर इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में केपीएस बर्मामाइंस, केपीएस कदमा, आरएमएस सोनारी, बालीचेला सोनारी,आरकेएमएस, दयावती मोदी स्कूल, चांडिल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इनके बीच रंगोली, फेस मेकिंग, मास्क मेकिंग, टी-शर्ट पेंटिग, मेहंदी, पोस्टर मेकिंग, सोलो डांस आदि प्रतियोगिताएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2013 10:22 AM

जमशेदपुर: सोनारी स्थित बीएसएस प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड में स्कूल फेस्ट के अवसर पर इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

प्रतियोगिता में केपीएस बर्मामाइंस, केपीएस कदमा, आरएमएस सोनारी, बालीचेला सोनारी,आरकेएमएस, दयावती मोदी स्कूल, चांडिल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

इनके बीच रंगोली, फेस मेकिंग, मास्क मेकिंग, टी-शर्ट पेंटिग, मेहंदी, पोस्टर मेकिंग, सोलो डांस आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. जिनमें ऑवर ऑल का खिताब केपीएस बर्मामाइंस को मिला. इस अवसर पर निर्णायक मंडली में संदीप, विप्लव राय, अशोक मैत्री, सुबेन्दू विश्वास,सुरेन्द्र शर्मा, वर्षा चक्रवर्ती, पार्थो प्रियदास, विभा एवं डॉ अदिती उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ कोल्हान विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति शुक्ला मोहंती ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर किया.कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के हाथों विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या सुमिता डे तथा संघ के सचिव स्वामी सनातनानंदजी महाराज ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

Next Article

Exit mobile version