1500 बाइक और 400 कार की हुई बिक्री
जमशेदपुर: धनतेरस पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में थोड़ी रौनक दिखी. इस बार लगभग 1500 सौ स्कूटर व मोटरसाइकिल तथा 400 कार की बिक्री हुई. ग्राहकों ने पहले से ही वाहनों की बुकिंग करा रखी थी. हालांकि मनपसंद गाड़ी शो रूम में उपलब्ध नहीं रहने से कई ग्राहक वाहन खरीदने से वंचित रह गये. दो पहिया वाहनों […]
जमशेदपुर: धनतेरस पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में थोड़ी रौनक दिखी. इस बार लगभग 1500 सौ स्कूटर व मोटरसाइकिल तथा 400 कार की बिक्री हुई. ग्राहकों ने पहले से ही वाहनों की बुकिंग करा रखी थी. हालांकि मनपसंद गाड़ी शो रूम में उपलब्ध नहीं रहने से कई ग्राहक वाहन खरीदने से वंचित रह गये.
दो पहिया वाहनों की मांग ज्यादा
इस बार ग्राहकों का रुझान दो पहिया वाहनों की ओर ज्यादा रहा. ज्यादातर बिक्री पैशन प्रो, स्पलेंडर मोटर साइकिल आदि गाड़ियों की हुई. वहीं महिलाओं ने प्लेजर व एक्टीवा को ज्यादा पसंद किया.