न्यूज डायरी : अशोक झा
न्यूज डायरी : अशोक झा 1. दीपावली के दिन शाम में नहीं होगी लोड शेडिंग, आयडा भवन में खुलेगा कंट्रोल रूम, दीपावली एवं स्थापना दिवस के दिन सब स्टेशन कार्यालयों में होगी सजावट, राजस्व वसूली हुआ तेज, बोले विधुत जीएम. 2. पंचायत चुनाव: बोड़ाम, पटमटा सीट पर पंचायत समिति पद पर नामांकन एवं फॉर्म खरीदारी […]
न्यूज डायरी : अशोक झा 1. दीपावली के दिन शाम में नहीं होगी लोड शेडिंग, आयडा भवन में खुलेगा कंट्रोल रूम, दीपावली एवं स्थापना दिवस के दिन सब स्टेशन कार्यालयों में होगी सजावट, राजस्व वसूली हुआ तेज, बोले विधुत जीएम. 2. पंचायत चुनाव: बोड़ाम, पटमटा सीट पर पंचायत समिति पद पर नामांकन एवं फॉर्म खरीदारी पर रिपोर्ट. 3. रविवार से 12 तक शहर में बिकेगा पटाखा, दुकानदारों को दिया गया लाइसेंस. 4. दीपावली : 10 से 12 तक धालभूम अनुमंडल में 25 दंडाधिकारी तैनात. 5. फिर से लगने लगा बर्मामांइस दुर्गापूजा मैदान में बड़े वाहन 6. धनतेरस से पहले साकची बाजार में लगने लगा जाम, तोड़े अतिक्रमण को ठीक करने में जुटे दुकानदार 7. एसडीओ से अवैध निर्माण रोकने की मांग. 8. अन्य खबरें निकाय, एसडीओ कार्यालय की.