8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीपावली के दिन नहीं जायेगी बिजली

दीपावली के दिन नहीं जायेगी बिजली – गैर टिस्को क्षेत्र में फुल विद्युत आपूर्ति की जायेगी- आयडा भवन में कार्यरत रहेगा कंट्रोल रूम – दुर्गापूजा के दौरान बदले गये तार, ट्रांसफॉर्मर – दीपावली व स्थापना दिवस (15 नवंबर) को सरकारी भवनों की होगी सजावट संवाददाता, जमशेदपुरदीपावली की शाम में गैर टिस्को क्षेत्र में लोड शेडिंग […]

दीपावली के दिन नहीं जायेगी बिजली – गैर टिस्को क्षेत्र में फुल विद्युत आपूर्ति की जायेगी- आयडा भवन में कार्यरत रहेगा कंट्रोल रूम – दुर्गापूजा के दौरान बदले गये तार, ट्रांसफॉर्मर – दीपावली व स्थापना दिवस (15 नवंबर) को सरकारी भवनों की होगी सजावट संवाददाता, जमशेदपुरदीपावली की शाम में गैर टिस्को क्षेत्र में लोड शेडिंग नहीं होगी. झारखंड विद्युत बोर्ड के उपभोक्ताओं को फूल लोड बिजली मिलेगी. उक्त बातें विद्युत महाप्रबंधक एपी सिंह ने प्रभात खबर से बातचीत के क्रम में कही. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर सर्किल में 3 लाख 27 हजार 655 उपभोक्ता हैं. सुचारू सप्लाइ के लिए प्रतिदिन 285 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है. फिलहाल ग्रिड से फूल लाेड बिजली मिल रही है. इस वजह से आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं है. केवल डिमना रोड में सिस्टम की वजह से 10 मेगावाट कम बिजली की आपूर्ति की जाती है. ग्रिड का निर्माण होने के बाद यहां भी समस्या दूर हो जायेगी. दीपावली के दौरान फूल लोड बिजली मिलने की संभावना है. आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में दीपावली के दिन ज्यादातर कंपनियों में उत्पादन कार्य बंद रहता है. इस वजह से लोड शेडिंग की समस्या नहीं होगी. मानगो, बिरसानगर, बारीडीह, बागुनहातु, बागुननगर, गोविंदपुर, सारजामदा, परसुडीह, करनडीह, बागबेड़ा, जुगसलाई, जेम्को, कदमा आदि क्षेत्रों के उपभोक्ता दीपावली के दिन बिजली की आंख मिचौनी से परेशान नहीं होंगे. श्री सिंह ने कहा कि दीपावली और राज्य स्थापना दिवस (15 नवंबर) के दिन सभी सब स्टेशन के सरकारी भवन में विद्युत सज्जा की जायेगी. दीपावली के दौरान आयडा भवन में कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर एरिया बोर्ड में अक्तूबर में 53 करोड़ 26 लाख का राजस्व संग्रह किया गया. जमशेदपुर सर्किल का राजस्व संग्रह 37 करोड़ 97 लाख रुपया हुआ. 340 से ज्यादा बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाकर कनेक्शन काटा गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel