पं समिति : बोड़ाम, पटमदा से 11 ने किया नामांकन
पं समिति : बोड़ाम, पटमदा से 11 ने किया नामांकनजमशेदपुर. शनिवार को डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी मनोज रंजन के समक्ष पटमदा से 2 और बोड़ाम से 8 प्रत्याशियों ने पंचायत समिति पद के लिए नामांकन किया. पटमदा से पंचायत समिति पद पर नामांकन करने वालों में निर्मल कुमार महतो, धीरेनचंद्र महतो और बोड़ाम प्रखंड से […]
पं समिति : बोड़ाम, पटमदा से 11 ने किया नामांकनजमशेदपुर. शनिवार को डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी मनोज रंजन के समक्ष पटमदा से 2 और बोड़ाम से 8 प्रत्याशियों ने पंचायत समिति पद के लिए नामांकन किया. पटमदा से पंचायत समिति पद पर नामांकन करने वालों में निर्मल कुमार महतो, धीरेनचंद्र महतो और बोड़ाम प्रखंड से प्रतिमा महतो, काशीनाथ महतो, निरंजन महतो, युधिष्ठिर महतो, कार्तिक मुदा, काजल दता, जलन मार्डी, बुद्धेश्वर सिंह शामिल है. समर्थकों के साथ ज्यादातर प्रत्याशी नामांकन करने अनुमंडल कार्यालय में आये थे. पटमदा : पांच ने खरीदा नामांकन फॉर्म पटमदा से पंचायत समिति पद के लिए शनिवार को पांच प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदा. इन प्रत्याशियों में जयकरण सिंह, तारादेवी, बालिका सोरेन, विश्वजीत महतो, सरवाला सिंह शामिल है. बोड़ाम प्रखंड से पंचायत समिति पद कल्पना सिंह, मुनीमाला सिंह, बुद्धेश्वर सिंह, सुभद्रा महतो, निरंजन महतो, भाग्यलक्ष्मी महतो, युधिष्ठिर महतो, तरुलता महतो सहित कुल 8 प्रत्याशियों ने फॉर्म खरीदा. पटमदा से पंचायत समिति पद 43 और बोड़ाम सीट से 52 प्रत्याशी फॉर्म खरीद चुके है. 12 नवंबर तक नामांकन फॉर्म की बिक्री होगी.