साकची : बाइक चोरी का आरोपी जेल गया
साकची : बाइक चोरी का आरोपी जेल गया जमशेदपुर. साकची संजय मार्केट से बाइक चोरी करने के आरोपी राजू लायक को जमशेदपुर कोर्ट मेें प्रस्तुत करने के बाद शनिवार को घाघीडीह जेल भेज दिया गया. इससे पूर्व आर्म्स एक्ट मामले में राजू लायक को सरायकेला जेल में रखा गया था. लेकिन बेल होने के बाद […]
साकची : बाइक चोरी का आरोपी जेल गया जमशेदपुर. साकची संजय मार्केट से बाइक चोरी करने के आरोपी राजू लायक को जमशेदपुर कोर्ट मेें प्रस्तुत करने के बाद शनिवार को घाघीडीह जेल भेज दिया गया. इससे पूर्व आर्म्स एक्ट मामले में राजू लायक को सरायकेला जेल में रखा गया था. लेकिन बेल होने के बाद उसे साकची से चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया था. शनिवार को राजू लायक की पेशी करायी गयी. इस संबंध में अजीत उरांव ने साकची थाना में अज्ञात पर केस दर्ज कराया था. बताया जाता है कि अजीत उरांव की बाइक (जेएच05एजे-5360) नौ मई 2015 को चोरी हो गयी थी. उसके बाद राजू लायक को सरायकेला पुलिस ने चौका थाना के कदलाकोचा के डुगंरी पहाड़ी के पास अपने साथी मनसा राम महतो के साथ हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. इस दौरान उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई थी. चौका पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया था. इस मामले में मनसा राम महतो अब भी सरायकेला जेल में बंद है.