हेल्थ बुलेटिन 1 ::::::::टीबी::::संपादित
हेल्थ बुलेटिन 1 ::::::::टीबी::::संपादितफोटो डॉ एसके बेहरा, जनरल फीजिशियनसंक्रमण से हाेती है टीबी की बीमारीटीबी को ट्यूबरकुल बेसिलाइ कहा जाता है. यह रोग बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण होता है. इसे फेफड़ों का रोग माना जाता है. लेकिन यह फेफड़ों को प्रभावित करने के साथ-साथ शरीर के अन्य दूसरे भागों को भी प्रभावित कर सकता […]
हेल्थ बुलेटिन 1 ::::::::टीबी::::संपादितफोटो डॉ एसके बेहरा, जनरल फीजिशियनसंक्रमण से हाेती है टीबी की बीमारीटीबी को ट्यूबरकुल बेसिलाइ कहा जाता है. यह रोग बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण होता है. इसे फेफड़ों का रोग माना जाता है. लेकिन यह फेफड़ों को प्रभावित करने के साथ-साथ शरीर के अन्य दूसरे भागों को भी प्रभावित कर सकता है. शिशु के जन्म लेेेने के एक माह के अंदर ही बीसीजी का टीका देने से टीबी की बीमारी से बचाव किया जा सकता है. यह एयर बान डिजीज की श्रेणी में आने वाली बीमारी है, जो हवा द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती है. टीबी से ग्रसित मरीज के छींकने, खांसने के कारण आसपास मौजूद दूसरे व्यक्ति को भी यह बीमारी हो सकती है. बीमारी होने से मरीज का वजन घटता है, हल्का बुखार आता है, सूखी खांसी आती है. बलगम में से खून निकलता है. ऐसे लक्षण दिखायी देने पर डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए. बीमारी से बचाव के लिए अगर कोई खांसता है तो उससे दूरी बनाकर रखनी चाहिए. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने पर मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. बीमारी : टीबी लक्षण : वजन घटना, हल्का बुखार आना, सूखी खांसी, बलगम में से खून निकलना.बचाव : शिशु को बीसीजी का टीका लगवायें. कोई खांसता है तो उससे दूरी बनाकर रखें.