स्थायी दुकानदारों के टेंट लगाने का फुटपाथी दुकानदार करेंगे विरोध हैरी10
स्थायी दुकानदारों के टेंट लगाने का फुटपाथी दुकानदार करेंगे विरोध हैरी10: मंगलाहाट दुकानदार संघ ने डीसी, एसएसपी, सिटी एसपी, एसडीओ को सौंपा ज्ञापन, कहा जमशेदपुर. धनतेरस के दिन साकची बाजार में स्थायी दुकानदार टेंट लगायेंगे तो शिक्षित बेरोजगार मंगलाहाट दुकानदार संघ इसका विरोध करेगा. विरोध स्वरूप मंगलाहाट के दुकानदार भी साकची बाजार में दुकान लगायेंगे. […]
स्थायी दुकानदारों के टेंट लगाने का फुटपाथी दुकानदार करेंगे विरोध हैरी10: मंगलाहाट दुकानदार संघ ने डीसी, एसएसपी, सिटी एसपी, एसडीओ को सौंपा ज्ञापन, कहा जमशेदपुर. धनतेरस के दिन साकची बाजार में स्थायी दुकानदार टेंट लगायेंगे तो शिक्षित बेरोजगार मंगलाहाट दुकानदार संघ इसका विरोध करेगा. विरोध स्वरूप मंगलाहाट के दुकानदार भी साकची बाजार में दुकान लगायेंगे. शनिवार को संघ ने इस संबंध में जिले के डीसी, एसएसपी, सिटी एसपी, एसडीओ, साकची थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा. जिसमें संघ ने स्थायी दुकानदारों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की. इससे पूर्व संघ ने डीसी से साकची बाजार में मंगलाहाट लगाये जाने की मांग पर जल्द जगह सुनिश्चित कर दुकान लगाने की अनुमति देने की मांग की. संघ के अध्यक्ष शाही आदिल ने कहा कि ईद के समय से मंगलाहाट नहीं लगने से दुकानदारों की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है. प्रतिनिधिमंडल में संघ के महामंत्री विनोद कुमार, शेख अख्तर, अकबर बेग, अरुण कुमार, राजन सिंह, कन्हैया, राजेश, मोहम्मद इलयारा, बलिराम साहू, मेहताब आलम, पप्पू सहित समेत संघ के सैकड़ों सदस्य मौजूद थे.