10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास व तेजू ने अपराध से जुड़े साथियों के नाम बताये

विकास व तेजू ने अपराध से जुड़े साथियों के नाम बताये- छोटू पंडित हत्याकांड : आत्मसमर्पण के बाद पुलिस ने दोनों को तीन दिन के लिए लिया था,भेजा जेल संवाददाता, जमशेदपुर भाजपा नेता छोटू पंडित हत्याकांड में सरेंडर के बाद पुलिस रिमांड में लिये गये विकास तिवारी और तेज प्रताप सिंह ने पुलिस को अपने […]

विकास व तेजू ने अपराध से जुड़े साथियों के नाम बताये- छोटू पंडित हत्याकांड : आत्मसमर्पण के बाद पुलिस ने दोनों को तीन दिन के लिए लिया था,भेजा जेल संवाददाता, जमशेदपुर भाजपा नेता छोटू पंडित हत्याकांड में सरेंडर के बाद पुलिस रिमांड में लिये गये विकास तिवारी और तेज प्रताप सिंह ने पुलिस को अपने कई साथियों के बारे में बताया है. हालांकि उनका छोटू पंडित हत्याकांड से लेना-देना नहीं है. दोनों ने पुलिस को बताया है कि उसका कौन साथी किस आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा हुआ है. वहीं भविष्य की योजनाओं के बारे में भी पुलिस को बताया है. पुलिस दाेनों का पुराने रिकॉर्ड की जांच कर रही है. दोनों के बयान पर पुलिस अधिकारियों ने सभी युवकों की सूची बना ली है. सूत्रों के अनुसार पुलिस की एक टीम युवकों के अापराधिक रिकॉर्ड निकालने के बाद रोजाना की गतिविधियों पर पैनी नजर बनाये हुये है. पुलिस छोटू हत्याकांड के अलावे अन्य मामलों से जोड़ कर छानबीन कर रही है. हालांकि पुलिस ने विकास और तेज प्रताप सिंह के द्वारा बताये गये साथियों के नाम बताने से इनकार कर दिया. विकास और तेज प्रताप गये जेल छोटू पंडित हत्याकांड के आरोपी विकास तिवारी और तेज प्रताप सिंह को शनिवार को जेल भेज दिया गया. तीन दिनों के रिमांड पूरी हो गयी है. वहीं शुक्रवार को झाड़ी से बरामद हथियार कोर्ट में पेश करने के बाद फॉरेंसिक जांच के लिए रांची भेज दिया गया. गौरतलब हो कि मानगो दाईगुट्टू काली मंदिर के पास भाजपा नेता छोटू पंडित उर्फ मुनीष पाठक की 29 अक्तूबर को शाम साढ़े चार बजे विकास तिवारी, तेज प्रताप सिंह आैर वेद प्रताप सिंह ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इसके बाद छोटू पंडित के भाई मनीष पाठक के बयान पर विकास तिवारी, तेज प्रताप सिंह और वेद प्रताप सिंह पर हत्या का केस दर्ज किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें