धालभूमगढ़, चाकुलिया की स्क्रूटनी पूरी
धालभूमगढ़, चाकुलिया की स्क्रूटनी पूरीजमशेदपुर. निर्वाची पदाधिकारी परमेश्वर भगत एवं उनकी टीम ने धालभूमगढ़ अौर चाकुलिया से जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन करने वालों की स्क्रूटनी पूरी कर ली है. शुक्रवार को धालभूमगढ़ का तथा शनिवार को चाकुलिया की स्क्रूटनी की गयी. सोमवार को बहरागोड़ा सीट की स्क्रूटनी होगी. उसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम […]
धालभूमगढ़, चाकुलिया की स्क्रूटनी पूरीजमशेदपुर. निर्वाची पदाधिकारी परमेश्वर भगत एवं उनकी टीम ने धालभूमगढ़ अौर चाकुलिया से जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन करने वालों की स्क्रूटनी पूरी कर ली है. शुक्रवार को धालभूमगढ़ का तथा शनिवार को चाकुलिया की स्क्रूटनी की गयी. सोमवार को बहरागोड़ा सीट की स्क्रूटनी होगी. उसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जायेगी.