22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत रॉबर्ट स्कूल : पुरस्कृत हुए मेधावी

संत रॉबर्ट स्कूल : पुरस्कृत हुए मेधावीफोटो रॉबर्ट स्कूल के नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर परसुडीह स्थित संत रॉबर्ट स्कूल में शनिवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समाराेह का आयोजन किया गया़ समारोह का उद्घाटन समाजसेवी बेली बोधनवाला ने किया़ समारोह के आरंभ में प्राचार्य फादर जॉनी पीडी की अगुवाई में छात्राओं ने स्वागत […]

संत रॉबर्ट स्कूल : पुरस्कृत हुए मेधावीफोटो रॉबर्ट स्कूल के नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर परसुडीह स्थित संत रॉबर्ट स्कूल में शनिवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समाराेह का आयोजन किया गया़ समारोह का उद्घाटन समाजसेवी बेली बोधनवाला ने किया़ समारोह के आरंभ में प्राचार्य फादर जॉनी पीडी की अगुवाई में छात्राओं ने स्वागत गान पेश किया़ इसके बाद बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस दौरान कई प्रतियोगिताएं भी हुईं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने स्कूल के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया़ ये हुए पुरस्कृतजैनीफत अंसारी, विनीता सोरेन, स्वेता महतो, समृद्धि हेंब्रम, निकिता मंडी, बबली कुमारी, अमृता महतो, अनीता महतो, बिरजू मार्डी, नेहा मंडल, पूजा सोरेन, स्मृति भोवल, अभिषेक कुमार शर्मा, मानव घोष, सुनैना मुर्मू, राज प्रसाद, अमित दास, पूजा स्वर्णकार, राहुल कुमार शर्मा, सुधांशु पांडेय, सुधांशु कुमार शर्माप्रतियोगिताओं के विजेताक्विज : पृथ्वी हाउस के सुधांशु पांंडेय, पार्वती सोरेनएकल गीत : पार्वती सोरेनसमूह गीत : चांदनी परवीन की टीम फैंसी ड्रेस : आयुष मंडल, अलीजा मार्डी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें