सेकेंड इंट्री गेट : दूसरे दिन दो सौ टिकट बिकी
सेकेंड इंट्री गेट : दूसरे दिन दो सौ टिकट बिकीजमशेदपुर. टाटानगर रेलवे स्टेशन के सेकेंड इंट्री गेट के टिकट काउंटर से शनिवार को दो सौ से ज्यादा टिकट की बिक्री हुई. इसमें टाटा-पटना, स्टील एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों की टिकट की ज्यादा बिक्री हुई़ पहले दिन 46 टिकट की बिक्री हुई थी़ इसकी जानकारी स्टेशन […]
सेकेंड इंट्री गेट : दूसरे दिन दो सौ टिकट बिकीजमशेदपुर. टाटानगर रेलवे स्टेशन के सेकेंड इंट्री गेट के टिकट काउंटर से शनिवार को दो सौ से ज्यादा टिकट की बिक्री हुई. इसमें टाटा-पटना, स्टील एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों की टिकट की ज्यादा बिक्री हुई़ पहले दिन 46 टिकट की बिक्री हुई थी़ इसकी जानकारी स्टेशन उप अधीक्षक मलय मल्लिक ने दी. पहले बर्मामाइंस, टेल्को सिदगोड़ा सहित अन्य जगहों से आने वाले यात्रियों को रेलवे ब्रिज पार कर जाना पड़ता था. सेकेंड इंट्री गेट खुलने से यात्रियों को राहत मिली है.