वीसी के समक्ष समस्याएं रखेंगे : सागेन (फोटो दूबे जी -11)

वीसी के समक्ष समस्याएं रखेंगे : सागेन (फोटो दूबे जी -11)केयू के अध्यक्ष ने किया एबीएम अौर शाखा कार्यालय का दौरा (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष सागेन बेसरा अौर संयुक्त सचिव शंकर कुमार ने एबीएम कॉलेज के साथ ही साकची स्थित कोल्हान विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय का दौरा किया. एबीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 10:34 PM

वीसी के समक्ष समस्याएं रखेंगे : सागेन (फोटो दूबे जी -11)केयू के अध्यक्ष ने किया एबीएम अौर शाखा कार्यालय का दौरा (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष सागेन बेसरा अौर संयुक्त सचिव शंकर कुमार ने एबीएम कॉलेज के साथ ही साकची स्थित कोल्हान विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय का दौरा किया. एबीएम कॉलेज में साइकिल स्टैंड, स्वच्छ पेयजल, शौचालय की साफ-सफाई की कमी पायी. कॉलेज में विज्ञान की पढ़ाई नहीं होती है. इसे लेकर प्रिंसिपल एसबी तिवारी से बात की. इस मामले में वीसी से मिलने की बात कही. इधर, सागेन ने साकची स्थित शाखा कार्यालय का भी दौरा किया. शाखा कार्यालय के प्रभारी डॉ डीएन अोझा कार्यालय से अनुपस्थित थे. शाखा कार्यालय में सिर्फ दो कर्मचारी थे. वहां पिछले दिनों हुई परीक्षा की कॉपियां इधर-उधर बिखरी पड़ी थी. जिसमें छेड़छाड़ की संभावना जतायी गयी. यहां पाया गया कि सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा था. उक्त सभी समस्याअों को दुरुस्त करने की मांग वीसी से की जायेगी. इस मौके पर झारखंड छात्र मोरचा के नगर अध्यक्ष अरुण मुर्मू , मोरचा के कोल्हान प्रभारी जय नारायण मुंडा, रजनी दास, सुनील गुप्ता, विकास सिंह, पप्पू यादव, जगराज , निर्मल हेंब्रम, अपूर्वा कुमारी, चंदन कुमारी, रंधीर सिंह, बैद्यनाथ हांसदा समेत कई अन्य शामिल थे.