श्रमिकों के बीच बांटे गये औजार (लेबर नाम से फोटो)
श्रमिकों के बीच बांटे गये औजार (लेबर नाम से फोटो)जमशेदपुर .आदित्यपुर इमली चौक पर भवन व अन्य निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को कुली किट का वितरण किया गया. सरायकेला-खरसावां जिला के श्रम अधीक्षक रवींद्र प्रसाद सिंह ने इमली चौक के निबंधित 15 मजदूरों को कुली किट का वितरण किया. यह सिलसिला रोजाना जारी रहेगा. […]
श्रमिकों के बीच बांटे गये औजार (लेबर नाम से फोटो)जमशेदपुर .आदित्यपुर इमली चौक पर भवन व अन्य निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को कुली किट का वितरण किया गया. सरायकेला-खरसावां जिला के श्रम अधीक्षक रवींद्र प्रसाद सिंह ने इमली चौक के निबंधित 15 मजदूरों को कुली किट का वितरण किया. यह सिलसिला रोजाना जारी रहेगा. श्री सिंह ने बताया कि झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत संचालित 18 योजनाओं के तहत श्रमिकों को सहूलियत ही जायेगी.