धनतेरस : कुलदीप एंड संस में उठायें प्री बुकिंग का लाभ फोटो ऋषि (संपादित)
धनतेरस : कुलदीप एंड संस में उठायें प्री बुकिंग का लाभ फोटो ऋषि (संपादित)जमशेदपुर. बिष्टुपुर मेन रोड स्थित कुलदीप संस ज्वेलर्स द्वारा धनतेरस के मौके पर आठ नवंबर तक प्री बुकिंग का ऑफर दिया जा रहा है. कुलदीप संस ज्वेलर्स के संचालक सुनील वर्मा ने बताया कि शोरूम में धनतेरस को लेकर सोने एवं हीरे […]
धनतेरस : कुलदीप एंड संस में उठायें प्री बुकिंग का लाभ फोटो ऋषि (संपादित)जमशेदपुर. बिष्टुपुर मेन रोड स्थित कुलदीप संस ज्वेलर्स द्वारा धनतेरस के मौके पर आठ नवंबर तक प्री बुकिंग का ऑफर दिया जा रहा है. कुलदीप संस ज्वेलर्स के संचालक सुनील वर्मा ने बताया कि शोरूम में धनतेरस को लेकर सोने एवं हीरे के नये-नये आकर्षक आभूषण उपलब्ध हैं. नेकलेस, चैन, मंगल सूत्र आदि के नये और आकर्षक डिजायन मंगाये गये हैं. साथ ही गोल्ड व डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. ब्रांडेड घड़ियों में भी 10 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है.