कांड्रा : जमीन विवाद में झामुमो नेता को गोली मारी, गंभीर
कांड्रा : जमीन विवाद में झामुमो नेता को गोली मारी, गंभीर – छाती, नाक और बांह में लगी गोली, टीएमएच के एचडीयू में चल रहा इलाज- घटनास्थल से पुलिस को नहीं मिला खोखा, पुलिस कर रही जांच जमशेदपुर/आदित्यपुर. कांड्रा डुमरा निवासी झामुमो नेता श्रवण मंडल (38) को शनिवार रात आठ बजे कांड्रा बाजार से घर […]
कांड्रा : जमीन विवाद में झामुमो नेता को गोली मारी, गंभीर – छाती, नाक और बांह में लगी गोली, टीएमएच के एचडीयू में चल रहा इलाज- घटनास्थल से पुलिस को नहीं मिला खोखा, पुलिस कर रही जांच जमशेदपुर/आदित्यपुर. कांड्रा डुमरा निवासी झामुमो नेता श्रवण मंडल (38) को शनिवार रात आठ बजे कांड्रा बाजार से घर जाते समय अपराधियों ने तीन गोलियां मार दी. श्रवण की छाती, नाक और बांह के पास गोली लगी है. उसे टीएमएच के एचएडीयू वार्ड में भर्ती कराया गया. उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार श्रवण किसी काम से कांड्रा बाजार आया था. वह बाजार से अपनी स्कूटी से घर की ओर जा रहा था. गांव में प्रवेश करने करने के दौरान रेकी कर रहे बाइक पर सवार युवकों ने श्रवण पर गोली चलानी शुरू कर दी. गोली लगने के साथ ही श्रवण जमीन पर गिर गया. खबर मिलने पर कांड्रा थाना प्रभारी ममता कुमारी मौके पर पहुंची. उन्होंने घायल को टीएमएच पहुंचाया. श्रवण की स्थिति गंभीर होने के कारण उससे ज्यादा पूछताछ नहीं हो पायी. थाना प्रभारी ममता कुमारी ने बताया कि अब तक घटनास्थल की ठीक से जांच नहीं हो पायी है. घटनास्थल से पुलिस को खोखा नहीं मिला है. पिता ने मुखी राम मंडल पर लगाया आरोप श्रवण के पिता दिलीप मंडल ने पुलिस को घटना के पीछे मुखी राम मंडल का नाम बताया है. उन्होंने बताया कि करीब 20 दिन पूर्व जमीन विवाद को लेकर मुखीलाल मंडल ने श्रवण को जान से मारने और गोली मारने की धमकी दी थी. दोनों के बीच एक जमीन का विवाद काफी दिनों से चल रहा था. इसके कारण दोनों के बीच तनाव रहता था. पुलिस के अनुसार भी घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. टीएमएच पहुंचे चंपई व जेएमएम कार्यकर्ता जेएमएम विधायक व पूर्व मंत्री चंपई सोरेन टीएमएच पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने टीएमएच के डॉक्टरों से श्रवण की हालत के बारे में पूछा. दूसरी ओर जेएमएम नेता महाबीर मुर्मू, अमृत महतो सहित कई लोग टीएमएच पहुंचे. नीलांचल में काम कर चुका है श्रवणश्रवण के पिता ने बताया कि वह नीलांचल कंपनी में काम करता था. कुछ दिनों के बाद कंपनी का काम छोड़ कर समाजसेवा में लग गया था. जेएमएम में वह जिला सदस्य के पद पर कार्यरत है. कोट : डुमरा गांव के श्रवण मंडल को तीन गोलियां मारी गयी है. उसका टीएमएच में इलाज किया जा रहा है. जमीन विवाद को लेकर घटना हुई है. मामले की जांच की जा रही है. – ममता कुमारी, थाना प्रभारी, कांड्रा.