बाल्डविन : बच्चों ने बनायी प्रदूषण मुक्त कार, हैरी 2, 3, 4 (संपादित)
बाल्डविन : बच्चों ने बनायी प्रदूषण मुक्त कार, हैरी 2, 3, 4 (संपादित)जमशेदपुर. कदमा स्थित बाल्डविन कदमा फॉर्म एरिया स्कूल में स्कूली बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गयी. जिसमें नर्सरी से बारहवीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बच्चों ने एक ऐसी साइकिल बनायी, जो सड़क के कचरे को साफ भी करती […]
बाल्डविन : बच्चों ने बनायी प्रदूषण मुक्त कार, हैरी 2, 3, 4 (संपादित)जमशेदपुर. कदमा स्थित बाल्डविन कदमा फॉर्म एरिया स्कूल में स्कूली बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गयी. जिसमें नर्सरी से बारहवीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बच्चों ने एक ऐसी साइकिल बनायी, जो सड़क के कचरे को साफ भी करती है. बच्चों ने रोबोटिक्स साइंस पर कई प्रोजेक्ट तैयार किये थे. मौके पर मुख्य अतिथि-टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद व विशिष्ट अतिथि-सीबीएसइ के रीजनल अॉफिस के असिस्टेंट सेक्रेट्री अरविंद व प्रिंसिपल डॉ शुभोश्री सरकार उपस्थित थे.