हेल्थ बुलेटिन 3 :::असंपादित
हेल्थ बुलेटिन 3 :::असंपादितडॉ. जसवंत सिंह, इलेक्ट्रो होमियोपैथिक डॉक्टर स्ट्रेस से दूर रहकर हाइपरटेंशन से करें बचाव लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर हाइपरटेंशन को उच्च रक्तचाप भी कहा जाता है. इस बीमारी के होने के कारण धमनियों में रक्त का दबाव बढ़ जाता है. इस बीमारी के होने के कारण की बात की जाये तो तनाव, खानपान के […]
हेल्थ बुलेटिन 3 :::असंपादितडॉ. जसवंत सिंह, इलेक्ट्रो होमियोपैथिक डॉक्टर स्ट्रेस से दूर रहकर हाइपरटेंशन से करें बचाव लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर हाइपरटेंशन को उच्च रक्तचाप भी कहा जाता है. इस बीमारी के होने के कारण धमनियों में रक्त का दबाव बढ़ जाता है. इस बीमारी के होने के कारण की बात की जाये तो तनाव, खानपान के तौर तरीकों में आया बदलाव, शारीरिक सक्रियता और व्यायाम की कमी उच्च रक्तचाप के लिए मुख्य जिम्मेदार हैं. यदि इसे नियंत्रित करके ना रखा गया तो उससे हार्ट अटैक, हॉर्ट फेल्योर, किडनी खराब सहित कई प्रकार की बीमारी हो सकती है. बीमारी से ग्रसित मरीज में देखा गया है कि एकाएक उसके आंखों के सामने अंधेरा आना, चक्कर आना बीमारी के सामान्य लक्षणों में से एक हैं. ऐसे लक्षण दिखायी देने पर डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए. वहीं बीमारी से बचाव के लिए जरुरी है कि स्ट्रेस ना लिया जाये, संतुलित आहार लिया जाये, बीपी व कोलेस्ट्रोल को नियंत्रित में रखा जाये. बीमारी – हाईपरटेंशन लक्षण- आंखों के सामने अंधेरा आना, चक्कर आना बचाव- स्ट्रेस ना लिया जाये, संतुलित आहार लिया जाये, बीपी व कोलेस्ट्रोल को नियंत्रित में रखा जाये.