कांड्रा: भूमि विवाद में झामुमो नेता को गोली मारी
जमशेदपुर/आदित्यपुर : ड्रा डुमरा निवासी झामुमो नेता श्रवण मंडल (38) को शनिवार रात आठ बजे कांड्रा बाजार से घर जाते समय अपराधियों ने तीन गोलियां मार दी. श्रवण की छाती, नाक और बांह के पास गोली लगी है. उसे टीएमएच के एचएडीयू वार्ड में भर्ती कराया गया. उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. इस […]
जमशेदपुर/आदित्यपुर : ड्रा डुमरा निवासी झामुमो नेता श्रवण मंडल (38) को शनिवार रात आठ बजे कांड्रा बाजार से घर जाते समय अपराधियों ने तीन गोलियां मार दी. श्रवण की छाती, नाक और बांह के पास गोली लगी है. उसे टीएमएच के एचएडीयू वार्ड में भर्ती कराया गया. उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार श्रवण किसी काम से कांड्रा बाजार आया था. वह बाजार से अपनी स्कूटी से घर की ओर जा रहा था. गांव में प्रवेश करने करने के दौरान रेकी कर रहे बाइक पर सवार युवकों ने श्रवण पर गोली चलानी शुरू कर दी. गोली लगने के साथ ही श्रवण जमीन पर गिर गया. खबर मिलने पर कांड्रा थाना प्रभारी ममता कुमारी मौके पर पहुंची. उन्होंने घायल को टीएमएच पहुंचाया. श्रवण की स्थिति गंभीर होने के कारण उससे ज्यादा पूछताछ नहीं हो पायी. थाना प्रभारी ममता कुमारी ने बताया कि अब तक घटनास्थल की ठीक से जांच नहीं हो पायी है. घटनास्थल से पुलिस को खोखा नहीं मिला है.
पिता ने मुखी राम मंडल पर लगाया आरोप : श्रवण के पिता दिलीप मंडल ने पुलिस को घटना के पीछे मुखी राम मंडल का नाम बताया है.
उन्होंने बताया कि करीब 20 दिन पूर्व जमीन विवाद को लेकर मुखीलाल मंडल ने श्रवण को जान से मारने और गोली मारने की धमकी दी थी. दोनों के बीच एक जमीन का विवाद काफी दिनों से चल रहा था. इसके कारण दोनों के बीच तनाव रहता था. पुलिस के अनुसार भी घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है.