टाटा स्टील के अधिकारी को बंधक बना की डकैती

आदित्यपुर : आदित्‍यपुर थाना क्षेत्र के धीराजगंज स्थित विवेक विहार कॉलोनी में शनिवार तड़के करीब तीन बजे 10 नकाबपोश डकैतों ने टाटा स्टील के सीनियर एसोसिएट के आवास पर जम कर लूटपाट की और नकद व गहना समेत करीब 10 लाख रुपये के सामान लेकर फरार हो गये. अपरािधयों ने करीब आधे घंटे से भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 6:32 AM
आदित्यपुर : आदित्‍यपुर थाना क्षेत्र के धीराजगंज स्थित विवेक विहार कॉलोनी में शनिवार तड़के करीब तीन बजे 10 नकाबपोश डकैतों ने टाटा स्टील के सीनियर एसोसिएट के आवास पर जम कर लूटपाट की और नकद व गहना समेत करीब 10 लाख रुपये के सामान लेकर फरार हो गये.
अपरािधयों ने करीब आधे घंटे से भी अिधक समय तक घरमें रह कर डकैती की घटना को अंजाम िदया. अपरािधयों ने परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाये रखा. इस मामले में पुलिस ने एक बढ़ई िमस्त्री को िहरासत में िलया है.
िमली जानकारी के अनुसार विवेक िवहार कॉलोनी निवासी टाटा स्टील के सीनियर एसोसिएट तरुण कुमार के घर शनिवार तड़के तीन बजे 10 नकाबपोश अपराधी घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे और सभी लोगों का हथियार का भय िदखा कर बंधक बना िलया. अपरािधयों ने घर में घुसने के बाद सबसे पहले श्री कुमार के पिता सेवानिवृत्त टाटा स्टील कर्मचारी अखिलेश कुमार बांग्ला व िहन्दी में बात कर रहे थे सभी अपराधी : डकैत बांग्ला व हिन्दी में बात कर रहे थे. बंधक बनाये लोगों से सम्मानजनक रूप से बात कर रहे थे. किसी से मारपीट नहीं की. डकैतों में एक लंगड़ा कर चल रहा था. बात करते समय उसने कहा कि पुलिस ने मार कर उसकी टांग तोड़ दी है.

Next Article

Exit mobile version