धनतेरस को लेकर बाजार तैयार, फोटो हैरी (संपादित)
धनतेरस को लेकर बाजार तैयार, फोटो हैरी (संपादित)फ्लैग – सज गयीं दुकानें, 300 करोड़ से ज्यादा का होगा कारोबार- एडवांस बुकिंग और ऑफर्स से आकर्षित हो रहे ग्राहक- डायमंड ज्वेलरी से लेकर सोने-चांदी के सिक्कों की बढ़ी डिमांडसंवाददाता, जमशेदपुर. दीपावली व धनतेरस के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे बाजार में चकाचौंध भी बढ़ती […]
धनतेरस को लेकर बाजार तैयार, फोटो हैरी (संपादित)फ्लैग – सज गयीं दुकानें, 300 करोड़ से ज्यादा का होगा कारोबार- एडवांस बुकिंग और ऑफर्स से आकर्षित हो रहे ग्राहक- डायमंड ज्वेलरी से लेकर सोने-चांदी के सिक्कों की बढ़ी डिमांडसंवाददाता, जमशेदपुर. दीपावली व धनतेरस के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे बाजार में चकाचौंध भी बढ़ती जा रही है. हर साल की तरह इस साल भी ग्राहकों को लुभाने के लिए मार्केट तैयार है. महंगाई की मार के बावजूद इस बार धनतेरस और दीपावली पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार होने की उम्मीद लगायी जा रही है. इलेक्ट्रॉनिक बाजार में उमड़ रहे ग्राहकइस बार इलेक्ट्रॉनिक बाजार सबसे गरम नजर आ रहा है. ग्राहकों को लुभाने के लिए विभिन्न कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद व गृह उपयोगी सामग्री की खरीदारी पर विशेष छूट व उपहार दे रही हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों को लेकर एडवांस बुकिंग का सिलसिला भी जारी है. इस बार एलइडी, फ्रिज, एसी की खरीदारी की ओर लोगों का खास रुझान है. बर्तनों की खरीदारी तो है परंपराधनतरेस के मौके पर बर्तनों की खरीदारी तो जैसे सालों पुरानी परंपरा है. इस शगुन को निभाने के लिए लोग बर्तन की दुकानों की ओर रुख कर रहे हैं. मौके को भुनाने के लिए इस बार बर्तन के कई आकर्षक लुक और रेंज की खेप मंगाई गई है. जो ग्राहकों को लुभा रही है. ऑटोमोबाइल मार्केट चमकाशुभ मौके पर बड़ा निवेश हमेशा शुभ होता है. इस बार ऑटोमोबाइल मार्केट पर भी जमकर लक्ष्मी बरसेंगी. कई लोगों ने धनतेरस को देखते हुए दोपहिया और चारपहिया वाहनों की बुकिंग करायी है. इनमें से कई को सोमवार को डिलीवरी दी जायेगी. वहीं सोमवार को गाड़ियों की अच्छी खरीदारी होने की उम्मीद है. ग्राहकों को विशेष छूट और फाइनेंस में छूट व निश्चित उपहार दिये जा रहे हैं.हल्के गहनों की मांगशहर के सोना-चांदी विक्रेताओं ने बताया कि इस बार सबसे ज्यादा मांग हल्के गहनों की है. लोग डायंमड व सोने के गहनों की भी काफी खरीदारी कर रहे हैं. एडवांस बुकिंग भी की जा रही है, साथ ही ग्राहकों कई तरह की लुभावनी स्कीम, मेकिंग चार्ज पर छूट आदि से लुभाया जा रहा है. हर साल की तरह इस साल भी सोने और चांदी के सिक्कों की खरीदारी सर्वाधिक है.