फरजी जमानतदार के जरिये ली बेल, मामला दर्ज-सीतारामडेरा की श्वेता कुमारी ने आरटीआइ से मिली सूचना के बाद कोर्ट में दर्ज करायी थी शिकायतवाद वरीय संवाददाता, जमशेदपुरन्यायिक दंड़ाधिकारी निरुपम कुमार की अदालत से दहेज प्रताड़ना के एक मामले में आरोपियों ने फरजी जमानतदार को अदालत में खड़ा कर बेल ले लिया. सिंधी रिफ्यूजी कॉलोनी की श्वेता कुमारी ने आरटीआइ के तहत इसकी जानकारी हासिल की और इस मामले में कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया है. कोर्ट के आदेश पर सीतारामडेरा थाना में श्वेता कुमारी के बयान पर दुर्ग (छत्तीसगढ़) में रहने वाले पवन गुप्ता, पंकज कुमार गुप्ता, विनय कुमार गुप्ता, उषा देवी, श्वेता का पति पंकज कुमार, रेखा देवी, अनिल वर्मा समेत एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक श्वेता कुमारी द्वारा पति समेत ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. मामला न्यायिक दंड़ाधिकारी निरुपम कुमार की अदालत में विचाराधीन है. मामले के आरोपियों की अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद सभी ने निरुपम कुमार की अदालत में सरेंडर कर जमानत ली. जमानत के बाद श्वेता कुमारी ने जमानतदारों से संपर्क किया, तो उन्होंने किसी की जमानत लेने से इनकार किया, जबकि उनकी गाड़ी के दस्तावेज कोर्ट में जमा हैं. इसके बाद श्वेता कुमारी ने आरटीअाइ के तहत जमानतदारों द्वारा जमा किये गये गाड़ी का ब्योरा डीटीओ कार्यालय से निकाला और कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया. इन्होंने ली जमानतआरोपी का नाम- जमानतदार का नामपवन गुप्ता- सोनारी का मोहन लाल (जेएच05एफ-4884) व मानगो के पवन कुमार (जेएच05सी-8603)पंकज गुप्ता- सिदगोड़ा का धीरेन तांती (जेएच05एएल-3745) तथा धनंजय कुमार (जेएच05एए-3313)विनय कुमार- सिदगोड़ा का बादल पाल (जेएच05एएस-3484) तथा बिरसानगर का सुभाशीष (जेएच05एजेड-9481)उषा देवी- मानगो का परवेज अंसारी (जेएच05एएम-5521) तथा आदित्यपुर का मनोज सिंह (जेएच05डी-4913)श्वेता कुमारी- कदमा का मनोज कुमार (बीआर-16एम-9954)अनिल वर्मा- सिदगोड़ा का रंजीत दास (जेएच05आर-5520) तथा मानगो का विजय सिंह (जेएच05एए-5085)
Advertisement
फरजी जमानतदार के जरिये ली बेल, मामला दर्ज
फरजी जमानतदार के जरिये ली बेल, मामला दर्ज-सीतारामडेरा की श्वेता कुमारी ने आरटीआइ से मिली सूचना के बाद कोर्ट में दर्ज करायी थी शिकायतवाद वरीय संवाददाता, जमशेदपुरन्यायिक दंड़ाधिकारी निरुपम कुमार की अदालत से दहेज प्रताड़ना के एक मामले में आरोपियों ने फरजी जमानतदार को अदालत में खड़ा कर बेल ले लिया. सिंधी रिफ्यूजी कॉलोनी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement