जनता बधाई की पात्र : अयूब खान

जनता बधाई की पात्र : अयूब खान जमशेदपुर. समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर) के महासचिव पूर्व विधायक अयूब खान ने बिहार चुनाव महागंठबंधन काे पूर्ण समर्थन देते हुए चुनाव के दाैरान दरभंगा, समस्तीपुर, मुज्जफरपुर, बेगुसराय, पूर्णिया, किशनगंज में चुनाव प्रचार किया था. जीत पर महागठबंधन को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार लाेककंत्र की जननी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 9:24 PM

जनता बधाई की पात्र : अयूब खान जमशेदपुर. समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर) के महासचिव पूर्व विधायक अयूब खान ने बिहार चुनाव महागंठबंधन काे पूर्ण समर्थन देते हुए चुनाव के दाैरान दरभंगा, समस्तीपुर, मुज्जफरपुर, बेगुसराय, पूर्णिया, किशनगंज में चुनाव प्रचार किया था. जीत पर महागठबंधन को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार लाेककंत्र की जननी है, यहां की जनता ने बहकाने और झांसे में न आकर सूझबूझ के साथ वोट दिया, इसलिए जनता बधाई की पात्र है.

Next Article

Exit mobile version