संत मेरीज को इक्विलिबिरियम-2015 का खिताबफोटो कॉन्वेंट नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित इक्विलिबिरियम-2015 के खिताब को संत मेरीज इंगलिश स्कूल ने अपने नाम कर लिया है. संत मेरीज स्कूल की टीम ने हर डिपार्टमेंट में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिद्वंद्वी लोयोला स्कूल की टीम को पछाड़ा. लोयोला उपविजेता रही. प्रतियोगिता में मेजबान सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर मृदुला एसी ने अंत में सभी को पुरस्कृत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह का प्रदर्शन बच्चों ने किया है, इससे पता चलता है कि स्कूलों में न सिर्फ उन्हें एक स्टूडेंट बनाया जाता है, बल्कि उन्हें एक कंप्लीट ह्यूमन बनाने की दिशा में भी प्रयास किया जाता है. प्रतियोगिता में शहर के अलग-अलग कुल 10 स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया था. कॉन्वेंट के इनवायरमेंट क्लब अौर एडवेंचर क्लब की अोर से यह कार्यक्रम किया गया था. ——-इवेंट : हैंड पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग, एडवरटाइजिंग, एक्सटेंपोर, डांस, बेस्ट आउट अॉफ वेस्ट, सेल्फी विद नेचर, कुकिंग विदाउट फायर, रैंप वॉक, मूवी मेकिंग ——-अोवरअॉल विनर : संत मेरीज इंगलिश स्कूल रनरअप : लोयोला स्कूल बेस्ड डिसिप्लीन स्कूल : एसडीएसएम
Advertisement
संत मेरीज को इक्विलिबिरियम-2015 का खिताब
संत मेरीज को इक्विलिबिरियम-2015 का खिताबफोटो कॉन्वेंट नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित इक्विलिबिरियम-2015 के खिताब को संत मेरीज इंगलिश स्कूल ने अपने नाम कर लिया है. संत मेरीज स्कूल की टीम ने हर डिपार्टमेंट में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिद्वंद्वी लोयोला स्कूल की टीम को पछाड़ा. लोयोला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement