सीतारामडेरा : चेन छिनतई कर भाग रहे युवकों को पकड़ा, जेल
सीतारामडेरा : चेन छिनतई कर भाग रहे युवकों को पकड़ा, जेल वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसीतारामडेरा के तारापोर कॉलोनी के पास बाल कृष्ण भद्र के गले से चेन की छिनतई कर ली गयी. शोर मचाने के बाद आसपास के लोगों ने दोनों युवकों को खदेड़ कर पकड़ा लिया और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. न्यू बाराद्वारी […]
सीतारामडेरा : चेन छिनतई कर भाग रहे युवकों को पकड़ा, जेल वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसीतारामडेरा के तारापोर कॉलोनी के पास बाल कृष्ण भद्र के गले से चेन की छिनतई कर ली गयी. शोर मचाने के बाद आसपास के लोगों ने दोनों युवकों को खदेड़ कर पकड़ा लिया और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. न्यू बाराद्वारी फ्लैट नंबर 201/2 निवासी बालकृष्ण ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने गिरफ्तार देवनगर के नरेश दास तथा बादल बनिया को जेल भेज दिया है. दोनों के पास छिनतई की चांदी की चेन भी बरामद हुई है. बताया जाता है कि 7 नवंबर की रात साढ़े नौ बजे बाल कृष्ण मुरारी होटल से खाना खाकर पैदल घर जा रहे थे. तारापोर कॉलोनी के पास दो युवक आये और चेन छीनकर भागने लगे.