परसुडीह : बकाया रुपये को लेकर दो पक्षों में मारपीट, मामला दर्ज
परसुडीह : बकाया रुपये को लेकर दो पक्षों में मारपीट, मामला दर्ज वरीय संवाददाता, जमशेदपुर. परसुडीह राहरगोड़ा सामुदायिक विकास केंद्र के समीप बकाया रुपये मांगने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. एक पक्ष से मदन कुमार महतो ने विशाल सिंह, अमित शर्मा तथा पल्सर बाइक (जेएच05एच-7015) सवार युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. […]
परसुडीह : बकाया रुपये को लेकर दो पक्षों में मारपीट, मामला दर्ज वरीय संवाददाता, जमशेदपुर. परसुडीह राहरगोड़ा सामुदायिक विकास केंद्र के समीप बकाया रुपये मांगने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. एक पक्ष से मदन कुमार महतो ने विशाल सिंह, अमित शर्मा तथा पल्सर बाइक (जेएच05एच-7015) सवार युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामले के मुताबिक 7 नवंबर की रात साढ़े नौ बजे मदन घर में था. इसबीच तीनों आये और पांच सौ रुपये मांगने लगे. विरोध करने पर लोहे की रड से सर पर हमला किया. शोर मचाने के बाद तीनों फरार हो गये. वहीं दूसरे पक्ष से अमित कुमार शर्मा ने मदन कुमार महतो, विनोद कुमार तथा मदन के भाई के खिलाफ मामला दर्ज कराया है कि वह अपनी चाची के साथ घर जा रहा था. रास्ते में उसे घेरकर मदन ने बकाया राशि मांगी. उसने बाद में देने की बात कही तो मारपीट कर पल्सर बाइक (जेएच05एच-7015) छीन ली और पॉकिट से 10 हजार रुपये निकाल लिये. पुलिस ने इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.